जूते के डिब्बों के बीच मारुति वैन में छिपाकर लाया गया था गौ मांस, पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान गौ मांस पकड़ा है। पुलिस ने 5 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिराना अंदाज में जूते के डिब्बों के बीच मारुति वैन में यह गौ मांस छिपाकर लाए थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों के कार्ड डिटेल के आधार पर उनकी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
कोतवाली टीआई आनंद राज के द्वारा बताया गया कि शनिवार की रात गश्त के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ी खाना के समीप एक मारुति वैन के अंदर पांच लोग संदिग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए। जब मारुति वैन क्रमांक एमपी 20 एचए 4666 की चेकिंग की गई तो उसके अंदर 6 किलो गौ मांस जब्त किया गया। आरोपियों के द्वारा यह गौ मांस जबलपुर से लाना बताया गया। इसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले में दो आरोपी नाबालिग हैं। टीआई ने बताया कि आरोपियों की कॉल डिटेल के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही की यह गौ मांस दमोह में कहा सप्लाई होना था और वाकई इसे जबलपुर से लाया गया था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बता दें दमोह में बड़ी मात्रा में गो वध किया जा रहा था। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों के लोगों के द्वारा पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया गया। पुलिस के द्वारा लगातार कसाई मंडी में कार्रवाई की गई, जिसके चलते गौ वध पर काफी रोक लग गई है, लेकिन इस प्रकार से मारुति वैन के अंदर गौ मांस मिलना भी संदेह पैदा कर रहा है।