‘शादी रुक सकती है, विराट की सेंचुरी नहीं’, दूल्हा-दुल्हन ने रोक दीं रस्में, मैच खत्म होने के बाद पड़े फेरे

रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में जिस तरह से टीम इंडिया की जीत हुई और विराट कोहली की सेचुरी बनी, उसने पूरे देश का दिल खुश कर दिया. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि महत्वपूर्ण मैच और महत्वपूर्ण दिन एक साथ ही पड़ जाते हैं और ये सोचना पड़ जाता है कि ज्यादा महत्व किसे दिया जाए? हालांकि यहां पर जो फैसले लिए जाते हैं, वो कमाल कर जाते हैं.

फैन तो फैन होते हैं, फिर भले ही मौका कुछ भी हो, वो खास पलों के लिए कुछ भी छोड़ सकते हैं. कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा एक शादी के दौरान, जब दूल्हा-दुल्हन ने विराट कोहली की सेंचुरी के लिए अपनी शादी ही रोक दी. उन्होंने बाकायदा बड़ी स्क्रीन पर मैच के आखिरी पलों को देखा और विराट के शतक के साथ जश्न मनाया.

शादी होती रहेगी, विराट की सेंचुरी नहीं रुकनी चाहिए
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के जोड़े में दुल्हन और शेरवानी में सजा दूल्हा खड़ा हुआ है. शादी के मेहमानों का पूरा क्राउड और एक बड़े से प्रोजेक्टर पर भारत का मैच लगा हुआ है. विराट का वो आखिरी चौका देखने के लिए सब तैयार हैं और जैसे ही गेंद बाउंड्री पार करती है सभी मेहमानों के साथ नया-नवेला जोड़ा भी खड़े होकर खुशियां मनाने लगता है. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

दिलचस्प है नज़ारा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @JaikyYadav16 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जैकी यादव नाम के यूज़र ने इसके पीछे की घटना बताते हुए कहा है – भारत में क्रिकेट खेल नहीं इमोशन है. इसे हज़ारों लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए कई यूज़र्स ने कहा है – शादी तो बाद में भी कर लेंगे, मोमेंट छूट गया तो उसे कैसे वापस लाएंगे? एक यूज़र ने लिखा -भारत में क्रिकेट का जुनून दिल में बसता है.

Back to top button