बेटी की ये आदत छुड़ाने के लिए पिता ने अपनाया गजब तरीका

छोटे-छोटे बच्चों का टीवी देखना या मोबाइल देखना आजकल आम बात हो गई है. कई बच्चे तो इसके बिना खाना ही नहीं खाते. ऐसे में मजबूरन पैरेंट्स को उन्हें या तो मोबाइल देना पड़ता है या फिर टीवी चलाना पड़ता है. हालांकि उनकी यही जिद एक दिन लत बन जाती है, जिसे छुड़ाना फिर मुश्किल हो जाता है, पर चीन में एक पिता ने अपनी तीन साल की बेटी की टीवी देखने की आदत छुड़ाने के लिए ऐसा गजब का तरीका अपनाया कि जानकर ही लोग भड़क गए हैं और पिता को भला-बुरा कहने लगे हैं.

दरअसल, शख्स ने अपनी बेटी को बहुत अधिक टीवी देखने को लेकर सजा के तौर पर एक कटोरा अपने आंसुओं से भरने को कहा था. यह घटना पिछले महीने की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के यूलिन में रहने वाला ये शख्स डिनर की तैयारी कर रहा था. इसके बाद उसने अपनी बेटी को खाने की मेज पर आने के लिए कहा, लेकिन बेटी टीवी देखने में इतनी मगन थी कि उसने पिता की बात ही नहीं सुनी और वो टीवी देखती रही. फिर क्या था, गुस्से में पिता ने आकर टीवी बंद कर दिया, जिसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी.

पिता ने बच्ची को दे दिया कटोरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटी को रोता हुआ देख कर पिता किचन से एक खाली कटोरा ले आया और उससे कहा कि ‘जब तुम्हारे आंसुओं से यह कटोरा भर जाएगा, तब तुम फिर से टीवी देख सकोगी’. चीनी सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे बच्ची की मां ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में छोटी बच्ची को अपने आंसू इकट्ठा करने के लिए अपने चेहरे के नीचे कटोरा पकड़े हुए दिखाया गया है. वह रो रही थी और अधिक से अधिक अपने आंसुओं को निकालने की कोशिश कर रही थी.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही बच्ची
हालांकि बाद में बच्ची ने अपने माता-पिता से कहा कि कटोरा पकड़े-पकड़े उसके हाथ थक गए हैं. साथ ही उसने ये भी कहा कि ‘मेरे लिए यह काम करना असंभव है’, जिसके बाद बच्ची के पिता ने उसे मुस्कुराने को कहा और खुद भी मुस्कुराने लगे. रोती हुई बच्ची का ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है.

Back to top button