महीनों से अस्पताल में था शख्स, गंदा हो गया था बंद पड़ा घर, साफ करने पहुंची लड़की

काफी दिनों तक घर बंद होने की वजह से गंदे हो जाते हैं, तब लोगों को सफाई करनी पड़ती है. कई बार जब वक्त लंबा हो जाता है, तब तो घर की हालत ऐसी हो जाती है कि देखा भी नहीं जाता. हाल ही में एक लड़की ऐसे ही घर में घुसी जो महीनों से बंद पड़ा था. उस घर में एक फ्रिज रखा था. जैसे ही उसने फ्रिज (Girl open dirty fridge gets shocked video) खोली, अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई! फ्रिज के अंदर क्या था और वो घर इतना क्यों गंदा था, इसके बारे में उसने विस्तार से बताया है.

इंस्टाग्राम यूजर ऑरी (@aurikatariina) सोशल मीडिया पर घर की साफ-सफाई से जुड़े वीडियोज बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो फ्लोरिडा के मियामी (Miami, Florida) में एक घर को साफ (House cleaning video) करते दिखाई दे रही हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि उनके पड़ोसी, जो एक बुजुर्ग व्यक्ति थे, महीनों से अस्पताल में भर्ती थे. घर बंद पड़ा था, इस वजह से उन्होंने ऑरी से मदद (Girl clean dirty house viral video) मांगी. उनके पास पैसे नहीं थे और वो चाहते थे कि ऑरी उनके घर की सफाई कर दें. इस वजह से ऑरी ने मुफ्त में उनके घर की सफाई कर दी. शख्स ने अस्पताल से लड़की को धन्यवाद भेजा.

गंदे पड़े घर को लड़की ने किया साफ
लड़की जैसे ही घर में जाती है, वो कचरे का अंबार देखती है, फर्श से लेकर किचन तक, कमरों में हर जगह कूड़ा-कबाड़ पड़ा दिखाई दे रहा है. सबसे ज्यादा हैरानी तो फ्रिज को देखकर हुई. उन्होंने जैसे ही फ्रिज को खोला, उन्हें सैकड़ों कीड़े उसके अंदर रेंगते नजर आए, जिसे देखते ही वो चीख पड़ीं. फिर उन्होंने धीरे-धीरे घर की सफाई करना शुरू किया. वीडियो के अंत में उन्होंने दिखाया कि किस तरह पूरे घर को उन्होंने साफ कर दिया.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़की ने ये सब बिना पूरे कपड़े पहने किया, इससे उसे इंफेक्शन हो सकता था. एक ने कहा कि उस फ्रिज को ही बाहर फेंको. एक ने कहा कि इतने गंदे घर को तो आग लगा देनी चाहिए.

Back to top button