शख्स ने तोड़ी बाथरूम की दीवार, तभी निकलने लगे सोने के सिक्के, पलभर में चमकी किस्मत

रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब ज्यादातर लोग देखते हैं. लेकिन बिना मेहनत के ये संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में कई लोग दिन-रात काम करते हैं, ताकि वो अपनी जिंदगी में ढेर सारा पैसा कमा सकें. खुद की और अपनी फैमिली की लाइफ को बेहतर बना सकें. वहीं, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो घर बैठे-बैठे खजाना पाने का ख्वाब देखते हैं. लेकिन ये संभव नहीं हो पाता. हालांकि, कुछ लोग ऐसे हैं, जो किस्मत के धनी होते हैं और उन्हें खजाना भी मिल जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स को बाथरूम की मरम्मत करने के दौरान ढेर सारे सोने के सिक्के मिल जाते हैं. यकीन मानिए, इस वीडियो को देखकर हैरानी होगी, लेकिन उस शख्स की किस्मत पलभर में चमक गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये सच है या झूठ, इसकी पुष्टि न्यूज18 हिंदी नहीं करता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ब्राइट साइड (Bright Side) ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट @brightside.official पर शेयर किया है. कैप्शन लिखा है, ‘सोने के सिक्के और दीवार में तिजोरी? एक अविश्वसनीय खोज’. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शायद अपने बाथरूम का मरम्मत करना चाह रहा है. ऐसे में वो हथौड़े से उसकी दीवार को तोड़ने लगता है. थोड़ी ही देर में दीवार के पीछे से कुछ सोने के सिक्के गिरते हैं. ऐसे में शख्स और तेजी से हथौड़ा मारना शुरू कर देता है. देखते ही देखते ढेर सारे सोने के सिक्के बाहर गिरने लगते हैं. यकीन मानिए, इस नजारे को देखने के बाद शख्स की खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि, वो शख्स अभी रुकता नहीं है, क्योंकि दीवार में सिक्कों के पीछे उसे कुछ और भी नजर आने लगा.

Back to top button