शख्स ने खरीदी नई गाड़ी, सबसे पहले गाय को अंदर बैठाया! फिर किया कुछ ऐसा कि हर कोई हैरान…

 जब कोई व्यक्ति कोई नई चीज खरीदता है, तो उसकी पूजा करता है. भारत में यह परंपरा खास तौर पर देखी जाती है. नए घर में वास्तु पूजा कराई जाती है. इसके अलावा, अगर कोई कार या बाइक खरीदी जाती है, तो घर की बेटियों के हाथों उसे कुमकुम-चावल के चांदले बनाकर, आरती उतारकर पूजा कराई जाती है. लेकिन राजकोट के एक व्यक्ति ने इस परंपरा में एक नया मोड़ दिया है.

गऊमाता के कदमों से नई कार की पूजा
राजकोट में रहने वाले विजयभाई बाबूभाई वांक जब भी नया कोई वाहन खरीदते हैं, तो उसे सबसे पहले कृष्ण गौधाम गौशाला लेकर आते हैं. यहां वे गऊमाता की पूजा करते हैं. साथ ही गऊमाता के कदमों के निशान अपने वाहन पर लगवाते हैं. इसके बाद गऊमाता को अपनी कार में बैठाकर घुमाते हैं. इस तरह पूजा करने के बाद ही घर के अन्य सदस्य कार में बैठते हैं.

लोकल 18 से बात करते हुए कृष्ण गौधाम गौशाला के संचालक दिलीप चावड़ा ने बताया, “आज हमने दो फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा की कार खरीदी है. हमारे परिवार द्वारा हमारी गौशाला में, जिसमें 33 करोड़ देवी-देवता होते हैं, गऊमाता के कार के बोनट पर कुमकुम के कदमों के निशान लगवाते हैं. गऊमाता को कार में बैठाकर घुमाते हैं. इसके बाद कार में हमारे बच्चों को बैठाते हैं. आने वाली पीढ़ी में गऊमाता के प्रति भावना पैदा हो, इसके लिए हमारा यह नम्र प्रयास है. राजकोट की जनता के लिए हमारी गौशाला के द्वार खुले हैं. अगर आपने नई गाड़ी खरीदी है, तो यहां आकर गऊमाता की पूजा कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा “गऊमाता और छोटी बेटी हमारे लिए मां समान होती हैं. इसी तरह विजयभाई को गऊमाता के प्रति बहुत लगाव है. जब भी वे नई गाड़ी लाते हैं, तो गाड़ी पर गऊमाता के कदमों के निशान लगवाते हैं और पूजा करने के बाद ही गाड़ी चलाते हैं.”

Back to top button