‘बागी 2’ के ट्रेलर से सिर्फ 2 दिन पहले मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा, खुश हो जाएंगे टाइगर के फैंस

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ एक्शन और रोमांस का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म के ट्रेलर आने में महज दो दिन बचे हैं लेकिन उसके पहले टाइगर ने अपने फैंस को ऐसा तोहफा दे दिया है जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी।

इस फिल्म का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर किया गया। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे हालांकि एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को भी अहमद खान डायरेक्ट करेंगे।
‘बागी 2’ फिल्म के बाद टाइगर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म भी साल 2012 में आई फिल्म की फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म में टाइगर के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे नजर आएंगी। अनन्या पांडे की यह डेब्यू फिल्म होगी।