चेहरे पर पाना हैं चांद-सा निखार, तो रूप चतुर्दशी पर ट्राई करें ये इंस्टेंट फेस पैक…
दीवाली का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। पांच दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव 29 अक्टूबर से धनतेरस के साथ शुरू होगा। इसके बाद नरक चतुर्दशी, दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज मनाया जाएगा। नरक चतुर्दशी के दिन ही छोटी दीवाली मनाई जाती है। साथ ही इस दिन को रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन खासतौर पर अपनी सुंदरता को निखारने का दिन होता है। इस दिन महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारने के लिए कई उपाय अपनाती हैं।
हालांकि, दीवाली की तैयारियों और रोज भी भागदौड़ की वजह से अक्सर महिलाएं अपने चेहरे पर कम ही ध्यान दे पाती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ इंस्टेंट फेस पैक के बारे में, जो आपके चेहरे को मिनटों में निखार देगा।
चंदन और गुलाब जल
अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए आप चंदन और गुलाब जल का फेस पैक बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह त्वचा को निखारने में काफी मददगार होता है। इसे बनाने के लिए चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर धो लें।
एलोवेरा और शहद
इसे बनाने के लिए ताजा एलोवेरा जेल और शहद एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय बाद इसे धो लें। िसे लगाने से आपकी स्किन कांच की तरह चमक उठेगी।
दही और संतरे के छिलके का पाउडर
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले सूखे हुए संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें दही मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
हल्दी और बेसन
इस इंस्टेंट फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इसमें जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल या दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
मेथी और दही
इसे बनाने के लिए मेथीदाने को रात भर पानी में भिगोकर रखें। अब इसे पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इसमें दही अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस पैक को लगाएं और सूखने पर धो लें।
नीम और मुल्तानी मिट्टी
नीम और मुल्तानी मिट्टी दोनों की त्वचा के लिए काफी लाभकारी होते हैं। अपने चेहरे को चमकाने के लिए आप इससे फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में नीम पाउडर मिलाएं और फिर इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे लगाएं और फिर सूखने के बाद धो लें।