ओपन यूपी स्टेट राज्य ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में लखनऊ टीम उपविजेता
लखनऊ : लखनऊ की ताइक्वाण्डो टीम ने महराजगंज में हुई महायोगी गुरू गोरखनाथ ओपन यूपी स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण सहित कुल 25 पदक जीतते हुए 125 अंक हासिल करते हुए उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। महराजगंज में गत 14 से 16 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 5 रजत व 6 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए किए। लखनऊ के पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के सचिव चंद्र कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष आरसी साहू और लखनऊ ताइक्वाण्डो संघ के सचिव सुभाष मौर्या ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही टीम के प्रदर्शन के लिए कोच दिग्विजय सिंह और कीर्ति सुदर्शन की सराहना की। सुभाष मौर्या ने बताया कि इस चैंपियनशिप में महराजगंज की टीम ने 154 अंक के साथ विजेता ट्राफी जीती थी जबकि गाजीपुर को 114 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।
लखनऊ के पदक विजेता इस प्रकार हैं-
स्वर्ण पदक : सोना सिंह (सब जूनियर बालिका अंडर-26 किग्रा), देवांश मिश्रा (कैडेट बालक अंडर-45 किग्रा), दशांशी चतुर्वेदी (कैडेट बालिका अंडर-37 किग्रा), नगमा परवीन (कैडेट बालिका अंडर-47 किग्रा), अंशिका शर्मा (कैडेट बालिका अंडर-55 किग्रा), संदीप प्रसाद (जूनियर बालक अंडर-55 किग्रा), उज्जवल कुमार (जूनियर बालक अंडर-63 किग्रा), आर्यन सिंह (जूनियर बालक अंडर-73 किग्रा), पूर्णिमा वर्मा (जूनियर बालिका अंडर-42 किग्रा), नीलेश शर्मा (सीनियर पुरुष अंडर-54 किग्रा), नवीन सिंह (सीनियर पुरुष अंडर-58 किग्रा), दुर्गेश पासवान (सीनियर पुरुष अंडर-63 किग्रा), हर्ष ओम यादव (सीनियर पुरुष अंडर-68 किग्रा), सुभाष (पुरुष सीनियर 87 किग्रा से अधिक)।
रजत पदक : शिखर सिंह (सब जूनियर बालक अंडर-23 किग्रा), दीपेश शर्मा (सब जूनियर बालक अंडर-35 किग्रा), यश कुमार यादव (कैडेट बालक अंडर-37 किग्रा), अभय कुमार (जूनियर बालक अंडर-51 किग्रा), विपिन मौर्या (जूनियर बालक अंडर-59 किग्रा)।
कांस्य पदक : दिवस शुक्ला (कैडेट बालक अंडर-33 किग्रा), मोहित शाक्य (जूनियर बालक अंडर-45 किग्रा), रामेंद्र मौर्या (जूनियर बालक अंडर-55 किग्रा), सिफतैन हुसैन (जूनियर बालक अंडर-59 किग्रा),
वैष्णवी बाजपेयी (जूनियर बालिका अंडर-42 किग्रा)।