नागराज मंजुले
नागराज ने ‘धड़क’ का मराठी वर्जन ‘सैराट’ डायरेक्ट किया था । इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। अपनी स्टोरी देने के लिए नागराज ने 2 करोड़ रुपए लिए हैं । बता दें कि ‘सैराट’ ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में 100 करोड़ रुपए कमाकर रिकॉर्ड बनाया है ।
शशांक खैतान
‘सैराट’ के हिंदी वर्जन ‘धड़क’ को डायरेक्ट करने का जिम्मा शशांक ने ही उठाया है। इससे पहले शशांक ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ डायरेक्ट की थी । जो सुपरहिट गई थी । अब ‘धड़क’ को डायरेक्ट करने के लिए शशांक ने 4 करोड़ रुपए लिए हैं ।
जाह्नवी कपूर
अब बात करते हैं जाह्नवी कपूर की । जाह्नवी कपूर की यह डेब्यू फिल्म हैं । उन्हें फिल्म के लीड रोल पार्थवी का किरदार निभाने के लिए 60 लाख रुपए दिए गए हैं ।
ईशान खट्टर
‘धड़क’ ईशान की दूसरी फिल्म है । इससे पहले हम ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में उनकी एक्टिंग का हुनर देख चुके हैं । इस फिल्म में वो मधुकर का रोल निभा रहे हैं । इसके लिए उन्होंने जाह्नवी के बराबर 60 लाख रुपए फीस ली है ।