शेरों ने मिलकर किया शिकार, डिनर पर होने लगी लड़ाई, फिर यूं ‘टक’ से जिंदा बच गई भैंस!

पचतंत्र की कहानियों में अक्सर जीवन को सीख देने वाले किस्से होते हैं. एक कहानी में 5 बेटों के आपसी झगड़े से परेशान पिता उन्हें एक मुट्ठी बनकर रहने की सलाह देता है, जिसके बाद वो ताकत्वर हो जाते हैं. जबकि, अलग-अलग होकर वे कमजोर साबित होते थे. कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलेगा. दरअसल, शेरों ने एक साथ मिलकर एक बड़ी भैंस का शिकार कर लिया. उन लोगों ने चौतरफा अटैक करके भैंस को धराशाई कर दिया था. भैंस भी सरेंडर कर चुकी थी. लेकिन तभी शेरों में डिनर को लेकर ऐसी आपसी लड़ाई हुई कि भैंस टक से जिंदा बच गई. वो बड़े आराम से शेरों के चंगुल से दूर चली गई. लेकिन शेरों को आपसी लड़ाई में शिकार को पकड़ने का भी मौका नहीं मिला.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरों ने मिलकर एक भैंस को दबोच रखा है. भैंस भी खुद को मरा हुआ मान चुकी है. वो बिल्कुल शांत पड़ गई है. भैंसों का झुंड दूर से बस इस तमाशे को देख रहा था. तभी शिकार की गई भैंस को खाने के लिए शेर आपस में लड़ने लगे. वे एक-दूसरे की जान लेने पर उतारु हो गए. शेरों का ध्यान भैंस से बिल्कुल हट चुका था. तभी अधमरी सी हो चुकी वो भैंस टक से वहां से उठी और धीरे-धीरे अपने झुंड की ओर बढ़ने लगी. शेर उसे दोबारा दबोचने की जगह आपस में ही लड़ते रहे. दूसरी ओर भैंस, जैसे ही अपने झुंड के नजदीक गई वो दोगुनी ताकत से भागने लगी. उसे अहसास हो गया था कि अब बचना है तो भागना ही पड़ेगा.

लेकिन शेर कैमरे से ओझल हो गए और आपस में काफी देर तक लड़ते रहे. आपसी लड़ाई के कारण शिकार भी उनके हाथ दूर चला गया. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @animalfactsinfo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो का कैप्शन है, ‘भैंस मौत के कगार से वापस आ गई.’ वहीं, वीडियो पर लिखा है कि भैंस को खाने के चक्कर में शेर आपस में ही भिड़ गए. फिर इसके बाद आराम से वो भैंस को छोड़कर चलते बने. बता दें कि इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. वहीं, कमेंट्स भी भर-भरकर आए हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट करते हुए राहुल भगत ने लिखा है कि सबसे बाईं ओर नर शेर भैंसे को पंजे से नीचे रखने की कोशिश कर रहा है. इवान वितेज ने कमेंट किया है कि दिलचस्प. लेकिन यह भैंस निश्चित रूप से लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएगी. साथ ही, शुरुआत में उसने अपना सिर उठाने की कोशिश की और शेर ने उसे धीरे से नीचे धकेल दिया, जो मजेदार था. मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि भैंसा वैसे भी ज्यादा दूर नहीं जा सकता, इसलिए वे पहले अपने विवाद को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करने लगे. वहीं, जॉनी चिम्पू ने लिखा है कि मुझे लगा कि ये शेर दो गुट में हैं, लेकिन थोड़ी देर में ही अहसास हो जाता है कि ये सभी एक-दूसरे से ही लड़ रहे हैं.

Back to top button