बचे हुए चावल का ऐसे करें इस्तेमाल, बाल हो जाएंगे स्मूद एंड स्ट्रेट

स्ट्रेट हेयर न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि इनकी देखरेख भी आसान होती है। पॉर्लर में हेयर कट या नॉर्मल किसी ट्रीटमेंट के दौरान अगर आपके बाल रफ एंड डल नजर आते हैं, तो जरूर आपको केराटिन करने की सलाह दी जाती है। केराटिन एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिससे बाल स्मूद और स्ट्रेट हो जाते हैं, लेकिन इसके लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं साथ ही इस ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स बालों के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐेसे में आज हम आपको घर में कुछ नेचुरल चीजों की मदद से बालों को स्ट्रेट करने का तरीका बताएंगे।

पके हुए चावल बालों की स्ट्रेटनिंग के लिए बेहद फायदेमंद हैं। अगली बार बासी चावल को फेंकने के बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल। सुधरने लगेगी बालों की क्वॉलिटी।

कैसे बनाएं हेयर केयर केराटिन मास्क?
1 कटोरी बासी चावल, 1 अंडे का सफेद भाग, 1.5 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच जैतून का तेल

बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरी में बासी चावल को लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
अब इसमें अंडे का सफेद भाग मिलाएं।
इसके बाद इसमें जैतून और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
चाहें तो सारी चीज़ों को एक साथ मिक्सी में डालकर पीस भी सकती हैं।
अब इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अप्लाई करें।
आधे से 1 घंटे तक तक बालों में लगाकर रखें।
इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें।
हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बालों के लिए कैसे है फायदेमंद?
चावल कोरियन स्किन और हेयर केयर का बहुत ही जरूरी हिस्सा है। इसी की वजह से उनके स्किन और बालों में एक अलग ही चमक नजर आती है। दरअसल चावल विटामिन बी, विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर होता है। ये सभी न्यूट्रिशन स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं।

Back to top button