2025 के सरकारी अवकाश कैलेंडर में शेख अब्दुल्ला की जयंती की छुट्टी गायब

जम्मू और कश्मीर का 2025 का अवकाश कैलेंडर में शेख अब्दुल्ला की जयंती की छुट्टी नहीं है, जबकि मुस्लिम छुट्टियां चांद दिखने पर निर्भर होंगी और मार्च में कई छुट्टियां होंगी।

जम्मू कश्मीर में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (परक्राम्य लिखत अधिनियम) 1881 के तहत वर्ष 2025 छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें 5 दिसंबर को शेर-ए-कश्मीर शेख अब्दुल्ला की जयंती की छुट्टी घोषित नहीं की गई है। नेकां की ओर से इस छुट्टी के लिए मांग की जा रही थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता अली मोहम्मद सागर, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी सहित अन्य वरिष्ठ नेता लगातार इसकी वकालत कर रहे थे।

सरकार के सालाना कैलेंडर में 25 सरकारी अवकाश घोषित किए गए हैं। इनमें मुस्लिम समुदाय की सभी छुट्टियां चांद दिखने पर निर्भर होंगी। इसमें मार्च माह के अंत में लगभग एक साथ चार अवकाश आ रहे हैं।उपराज्यपाल के आदेश से सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव एम राजू की ओर से जारी आदेश में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 14 मार्च को होली (सिर्फ जम्मू संभाग में), 27 मार्च को शब-ए-कादर, 28 मार्च को जमात उल विदा, 30 मार्च को पहला नवरात्र, 31 मार्च को ईद उल फितर, 1 अप्रैल को बैंकों का वार्षिक समापन, 14 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल को डा. बीआर अंबेडकर का जन्मदिवस, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 7 व 8 जून को ईद उल अजहा का अवकाश होगा।

इसी तरह 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिवस, 6 जुलाई को अशूरा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 5 सितंबर को ईद ए मिलाद उल नबी, 12 सितंबर को ईद ए मिलाद उद नबी का शुक्रवार, 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिवस, 2 अक्तूबर को दशहरा, 21 अक्तूबर को दिवाली, 26 अक्तूबर को विलय दिवस, 5 नवंबर को गुरु नानक देवी जी का जन्मदिवस और 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस पर अवकाश रहेगा।

जम्मू कश्मीर के सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में वर्ष 2025 के लिए 28 अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके अलावा संभागीय स्तर, स्थानीय स्तर, प्रतिबंधित छुट्टियां अलग से घोषित की गई हैं।

उपराज्यपाल के आदेश से सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव एम राजू की ओर से जारी आदेश में 2025 के कैलेंडर में यूटी की छुट्टियों में 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 27 जनवरी को शब ए मिराज, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 21 मार्च को नौरोज, 27 मार्च को शब ए कादर, 28 मार्च को जमात उल विदा, 30 मार्च को पहला नवरात्र, 31 मार्च को ईद उल फितर,

6 अप्रैल को रामनवमी, 13 अप्रैल को बैसाखी, 14 अप्रैल को डा. बीआर अंबेडकर का जन्मदिवस, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 7 व 8 जून को ईद उल अजहा, 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिवस, 6 जुलाई को अशूरा पर अवकाश होगा। इसी तरह 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 5 सितंबर को ईद ए मिलाद उल नबी,

12 सितंबर को ईद ए मिलाद उल नबी का शुक्रवार, 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस, 1 अक्तूबर को महानवमी, 2 अक्तूबर को दशहरा, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिवस, 21 अक्तूबर को दिवाली, 26 अक्तूबर को विलय दिवस, 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस और 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस पर अवकाश होगा। इनमें मुस्लिम समुदाय की सभी छुट्टियां चाँद दिखने पर निर्भर होंगी।

कश्मीर के प्रांतीय अवकाश31 जनवरी को शब ए मिराज का शुक्रवार, 3 जून को उर्स शाह ए हमदान साहिब, 3 जून को मेला क्षीर भवानी और 18 अक्तूबर को उर्स शेख नूर उद दीन साहिब पर अवकाश होगा।

जम्मू के प्रांतीय अवकाश13 जनवरी को लोहड़ी, 12 फरवरी को श्री गुरु रवि दास का जन्मदिवस, 14 मार्च को होली पर अवकाश होगा।

स्थानीय स्तर के अवकाश
5 अप्रैल को मेला बाहू फोर्ट (जम्मू जिला), 10 अप्रैल को महावीर जयंती (जम्मू जिला), 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे (जम्मू जिला), 21 जून को उर्स शाह फरीद उद दीन साहिब (किश्तवाड़ जिला), 2 और 3 जुलाई को सर्थल देवी जी यात्रा (किश्तवाड़ जिला), 20 और 21 अगस्त को कैलाश यात्रा (भद्रवाह और भल्ला तहसील), 29 और 30 अगस्त को मेला पट (तहसील भद्रवाह व तहसील भल्ला) और 10 नवंबर को उर्स शाह असरार उद दीन साहिब (किश्तवाड़, डोडा व रामबन जिला) में अवकाश होगा।-प्रतिबंधित अवकाश

29 अप्रैल को परशुराम जयंती (जम्मू संभाग), 11 जून को कबीर जयंती (जम्मू संभाग), 16 जून को गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस और 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर अवकाश होगा।

Back to top button