इस मूलांक के जातकों का साल का आखिरी शनिवार होगा खुशहाल, इन टिप्स को करें फॉलो
ज्योतिष शास्त्र का एक भाग है अंक ज्योतिष। इसके द्वारा व्यक्ति के मूलांक की मदद से करियर से लेकर लव लाइफ समेत कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 28 दिसंबर (Numerology 10 December) का दिन मूलांक 01 के जातकों का अधिक महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है। उनका मूलांक 01 (Mulank 1 Jyotish) होता है। इनका स्वामी ग्रह सूर्य देव को माना जाता है। इस मूलांक के जातक जीवन में किसी से डरते नहीं है। इनका व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होता है। साथ ही ईमानदार होते हैं। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि मूलांक 01 के जातकों का दिन कैसा रहने वाला है।
एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन
अपनी सोच और अवसरों का पूरी ऊर्जा के साथ इस्तेमाल करें।
अपने गुरु से जुड़ें। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन के प्रति समर्पित हो जाएं।
अपने ऑप्शन को समझें और उन्हें पूरा करने के लिए काम करें।
अपने दिल की इच्छा को लिखें। उस पर विचार करें।
जीवन में खुश रहें और खुशियां फैलाएं।
चमत्कारों की प्रक्रिया में अपने भरोसे की सराहना करें।
इन कार्यों से बनाएं दूरी
अहंकारी होना।
अधिक काम करना।
इन मंत्रों का करें जप
गायत्री मंत्र
ॐ नमः शिवाय
ओम गं गणपतये नमः।
ओम नमो भगवते वासुदेवाय।
ॐ हनु हनुमते नमः
अगर आप जीवन में संकटों का सामना कर रहे हैं, तो प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सभी तरह के दुख और संकट दूर होते हैं।
पूजा के दौरान करें इन सूर्य देव के इन मंत्रों का जप
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।