दो-दो पति के साथ भी उदास थी महिला, नहीं मिल पा रही थी ‘खुशी’, तीसरे ने आकर खुशियों से भर दी झोली
दुनियाभर में ज्यादातर लोगों की लाइफ में एक समय में एक ही पार्टनर होता है. हमारे यहां तो शादी के बाद लोग दूसरी महिलाओं के बारे में सोचना भी बंद कर देते हैं. लेकिन कुछ लोगों की सोच ज्यादातर लोगों से अलग होती है. ऐसे में वो शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी रचाने से बाज नहीं आते. अरमान मलिक (Arman Malik) भी उनमें से एक हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अरमान मलिक को भी पीछे छोड़ दिया. इस महिला ने पहली शादी की, फिर दूसरी शादी की, लेकिन दोनों पतियों के होते हुए भी उदास थी. शायद उसे वो खुशी नहीं मिल पा रही थी, जिसे वो चाहती थी. ऐसे में महिला की जिंदगी में तीसरे शख्स की एंट्री बॉयफ्रेंड के रुप में हुई, जिसके बाद उसकी झोली खुशियों से भर गई. महिला का नाम केन्या स्टिवेंस (Kenya Stevens) है.
केन्या का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने बताया था कि मैंने दो मर्दों से शादियां कीं और एक ही घर में हम साथ रहते हैं. मेरे दोनों पति मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. केन्या के पहले पति का नाम कार्ल है, जिसके साथ वो 26 सालों से है. वहीं, दूसरे पति का नाम टाइगर है, जिसके साथ पिछले 10 सालों से है. केन्या ने तब खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि देखिए हम सब एक साथ कितने अच्छे से रहते हैं, वो भी एक घर के अंदर. केन्या ने आगे कहा कि मैं और मेरे पहले पति एक बिजनेसमैन हैं. हमारी ऑनलाइन कई कंपनियां हैं. साथ ही हमने मिलकर कई किताबें भी लिखीं. जबकि, मेरे दूसरे पति टाइगर एक इन्वेस्टर थे. केन्या ने उस वक्त अपनी खुशहाल जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि मेरे दोनों पति मेरे शरीर का दो हिस्सा हैं. एक दार्शनिक है, तो दूसरा नई चीजों को एक्सप्लोर करने वाला. लेकिन कुछ महीने पहले तक खुद को खुशहाल बताने वाली केन्या शायद अंदर से खुश नहीं थी.
ऐसे में केन्या की जिंदगी में डेविड नाम के तीसरे मर्द की एंट्री हो गई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में केन्या अपने दोनों पतियों का हाथ पकड़े हुए है. तभी घर की घंटी बजती है और वो खुश हो जाती है. केन्या बतलाती है कि वो यहां है. तो पहला पति कहता है कि मैं बहुत कूल हूं. दूसरा कहता है कि ठीक है. इसके बाद केन्या सोफे से दौड़ती हुई घर के दरवाजे तक जाती है. जहां पर एक शख्स बैग लेकर खड़ा है. इसके बाद वो खुशी से गले लग जाती है. केन्या अपने बॉयफ्रेंड को पहली बार दोनों पतियों से मिलवाने जा रही थी. केन्या का बॉयफ्रेंड डेविड जब गेट के बाहर रहता है, तो दोनों पतियों को देखकर लगता है कि वो कुछ ज्यादा खुश नहीं है. दूसरी ओर केन्या गले मिलकर बेहद खुश दिख रही है. वो डेविड से कह भी रही है कि तुम्हे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.
इस दौरान केन्या के दोनों पति सोफे पर चुपचाप बैठे हैं और चिंतित दिख रहे हैं. लेकिन केन्या जैसे ही अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घर में आती है, दोनों मिलकर उसके गले लगते हैं और स्वागत करते हैं. टाइगर ने कहा कि मैं जब पहली बार डेविड से मिल रहा था, तो पता नहीं मैं क्या उससे उम्मीद कर रहा था. मुझे अचानक से तीसरे शख्स के आने से बेडरूम से बाहर होना पड़ा. लेकिन हम एक ही घर में साथ रहते हैं. इस तरह से एक बात तो साफ है कि केन्या अब अपने घर में एक-दो नहीं, बल्कि तीन मर्दों के साथ रहेगी, जिसमें दो उसके पति हैं, तो तीसरा बॉयफ्रेंड है. इंस्टाग्राम पर केन्या के अजीबोगरीब रिश्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 50 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए आरोन्स गिवेंस ने कहा कि यह दुखद है कि लोग यह भी नहीं जानते कि उन्हें कब शर्मिंदा होना चाहिए? बेशर्मी की हद है. एक अन्य ने कमेंट किया है कि मुझे नहीं पता कि उसके पास क्या है, जो तीन-तीन मर्द साथ रहने को तैयार हैं. लेकिन उसे एक किताब लिखनी चाहिए कि एक साथ इतने मर्दों को कैसे रखा जाए. एक महिला ने कमेंट किया है कि वो तीन मर्दों के साथ एक घर में है और मुझे कोई पुरुष टेक्स्ट मैसेज भी नहीं कर रहा है. फ्रैंक नाम की महिला ने लिखा है कि मुझे खुशी है कि उसमें ऊर्जा है, ईमानदारी है और वह खुश है! वहीं, थेलमा क्लिव्स ने लिखा है कि क्या इन पुरुषों में कोई आत्मसम्मान नहीं है, या उन्हें इस महिला से कोई आर्थिक लाभ है, जिसकी वजह से वे अपनी बीवी को दूसरे के साथ शेयर करके खुश हैं?