किंग खान के साथ साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ ने रच दिया इतिहास
साउथ अभिनेत्री नयनतारा को लोग अब पैन इंडिया स्टार के तौर पर जानते हैं। 18 नवंबर 1984 को बेंगलुरू में जन्मीं नयनतारा का असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। धर्म बदलने से लेकर लव अफेयर तक के लिए नयनतारा खूब विवादों में रही हैं। बावजूद इन सबके उन्होंने इंडस्ट्री में कदम-कदम पर खुद को साबित किया है। यही वजह है कि उन्हें साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब हासिल है। अभिनेत्री अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करती हैं। लोगों को उनकी ऑन स्क्रीन उपस्थिति कितनी पसंद आती है। इसका अंदाज उनकी लगातार बढ़ती फीस और अवॉर्ड्स से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं जब ‘लेडी सुपरस्टार’ ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया तो उन्होंने नॉर्थ में भी सफलता का परचम लहरा दिया। उनकी पहली ही फिल्म 11 सौ करोड़ रुपये का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रचने में सफल रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा की डेब्यू फिल्म के पास हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब है। वो फिल्म कौन सी है आइए जान लेते हैं। साथ ही नयनतारा के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर भी गौर फरमा लेते हैं-
ऐसे बनीं साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’
साल 2003 की मलयालम फिल्म ‘मनासिनकारे’ से अभिनय करियर की शुरुआत करने वालीं नयनतारा कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि, वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग जरूर करती थीं। उसी दौरान ‘मनासिनकारे’ के निर्देशक की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने नयनतारा को ये फिल्म ऑफर की। आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा ने ये फिल्म ठुकरा दी थी। लेकिन बाद में निर्देशक की कड़ी मशक्कत के बाद वह इस फिल्म में काम करने को तैयार हुईं और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘अय्या’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और फिर फिल्म ‘लक्ष्मी’ से नयनतारा ने तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा। अभिनेत्री की सबसे सफल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ रही। इस फिल्म में नयनतारा के साथ रजनीकांत नजर आए। नयनतारा ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता और उनकी बढ़ती लोकप्रियता और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब दिला दिया।
बॉलीवुड में डेब्यू से रच दिया इतिहास
इसी बीच अभिनेत्री ने बीते साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसकी कमाई ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म में अभिनेत्री ने किंग खान के साथ रोमांस भी फरमाया और जबर्दस्त एक्शन भी करती नजर आईं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से नयनतारा के करियर को नई उड़ान मिली। ‘जवान’ ने महज भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 643.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया और दुनिया भर के कारोबार को मिलाकर इसका कुल लाइफटाइम कलेक्शन 1143 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एक दिलचस्प बात ये है कि नयनतारा ने शाहरुख खान की ही फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था।
प्यार की खातिर बदला धर्म
नयनतारा ने प्रभुदेवा के साथ अपने रिश्ते के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों का रिश्ता फिल्म ‘विल्लु’ के सेट पर शुरू हुआ था। इस फिल्म में नयनतारा बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आई थीं और प्रभुदेवा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। नयनतारा उन दिनों सिंगल थीं लेकिन प्रभुदेवा शादीशुदा थे। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। दावा किया जाता है कि दोनों काफी वक्त तक लिव इन में भी रहे थे। नयनतारा और प्रभुदेवा शादी भी करना चाहते थे। प्रभुदेवा के प्यार में नयनतारा ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था। अभिनेत्री मूल रूप से ईसाई थीं, उनका जन्म कट्टर ईसाई परिवार में हुआ था लेकिन प्रभु देवा से शादी करने के लिए साल 2011 में उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया था। हालांकि, प्रभुदेवा की पहली पत्नी लता ने ऐसा होने नहीं दिया। नयनतारा ने साल 2022 में विग्नेश शिवन से शादी की और दोनों के जुड़वा बच्चे यूइर और उलगम हैं।
फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेटवर्थ
नयनतारा ने साल 2011 की फिल्म ‘श्री राम राज्यम’ में सीता के किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2013 की फिल्म ‘राजा रानी’, साल 2015 की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’, साल 2016 की फिल्म ‘पुथिया नियमम’ और साल 2017 की फिल्म ‘अराम’ के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर जीता। बात करें नयनतारा की नेटवर्थ की तो उनके पास करीब 68 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़िया भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। नयनतारा कई ब्रॉड्स के लिए एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं। इसके उनके पास थिरुवला, केरल में एक आलीशान बंगला और कोच्चि के प्रेस्टीज नेप्च्यून कोर्टयार्ड में शानदार फ्लैट भी है।