कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

देवास जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, जिनकी कीमत 5.60 लाख रुपये आंकी गई। आरोपी मल्हार स्मृति पार्किंग व अन्य स्थानों से वाहन चोरी करते थे। पुलिस मामले की जांच जारी है।
देवास पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की गई हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 5.60 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि जिले में हाल ही में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी, जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई,
नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल ने बताया कि लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जिला अस्पताल परिसर, मल्हार स्मृति पार्किंग और अन्य स्थानों से बाइक चोरी करते थे। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कई स्थानों पर चोरी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज बेरवाल (निवासी तिगरिया सांचा), नरेंद्र प्रताप महेश प्रजापत (निवासी मल्हार तोड़ी), अर्जुन प्रजापत (निवासी बैरागढ़), और विश्वास शंकरलाल (निवासी ग्राम जामोदी) शामिल हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।