सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पंजाब पुलिस ने किया ढेर, तीन पुलिसकर्मी हुए घायल… 
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पंजाब पुलिस ने ढेर कर दिया है. DGP के मुताबिक अटारी बॉर्डर के पास पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों शूटरों को मारा है. यह मुठभेड़ कई घंटों चली और शाम तक पुलिस को सफलता मिली है. इस एनकाउंटर में शूटर जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कुसा मारे गए हैं. साथ ही तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.
एक कैमरामैन भी जख्मी
बीच में खबर आई थी कि मुठभेड़ को कवर कर रहे एक निजी चैनल के कैमरामैन को भी गोली लगी थी और वो भी जख्मी हो गए थे. पूरी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
हवेली में छिपकर बैठे थे शूटर्स
पुलिस को जब पता चला कि किसी सुनसान इलाके में बनी पुरानी हवेली में दो गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कूसा छिपे बैठे हैं तब पुलिस एक्शन में आई. DGP के मुताबिक गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा मौजूद था. खेतों के बीच में बनी हवेली से लगातार पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई जिसमें कि AK47 हथियार का इस्तेमाल किया गया.
‘लगातार नजर रख रही थी पुलिस’
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों पर नजर रख रहे थे और हमारी टास्क फोर्स ने इस इलाके में कुछ हलचल देखी. हमने उस पर कार्रवाई की. आगे की जांच के लिए हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर है.