मिल गया कलियुग का कालिदास! पेड़ पर चढ़ टहनी काट रहा था शख्स

सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की लाइफ का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. लोगों के दिन का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बीत जाता है. कुछ समय पहले तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल दूर रहने वाले रिश्तेदारों से जुड़ने के लिए किया जाता था. लेकिन आज तो इसपर लोग टाइम पास के लिए आते हैं. एक बार सोशल मीडिया खोल लो, तीन से चार घंटे कैसे बीत जायेंगे पता ही नहीं चलता.

सोशल मीडिया पर कई तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं. कुछ फनी होते हैं तो कुछ शॉकिंग. कुछ को देखकर तो आंखों पर यकीन ही नहीं होता. हाल ही में भोपाल के बैरसिया का एक वीडियो शेयर किया गया. इसे देखने के बाद लोगों ने हैरानी से अपना माथा ही ठोंक लिया. उन्हें यकीन नहीं हो पाया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? कोई इतना बड़ा बेवकूफ कैसे हो सकता है? आखिर ऐसा क्या था इस वीडियो में?

टहनी काटने का अंदाज हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, इसमें एक शख्स को पेड़ पर चढ़कर टहनी काटते देखा गया. शख्स जिस डाल पर खड़ा था, उसी टहनी को आरी से काट रहा था. उसे ये बात शायद समझ नहीं आई कि जैसे ही टहनी कटेगी, वो भी साथ में गिर जाएगा. और आखिर में हुआ भी कुछ ऐसा ही. टहनी के कटते ही शख्स धड़ाम से नीचे आ गिरा.

लोगों ने कहा कालिदास
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने इसे कलियुग का कालिदास बताया. शख्स ने जैसे ही टहनी को काटा, उसके साथ ही साथ नीचे जा गिरा. वीडियो पर अब तक लोगों के काफी कमेंट आ चुके हैं. एक शख्स ने लिखा कि इसने तो जोश में होश खो दिए. वहीं एक ने कमेंट किया कि यही है कालिदास. आख़िरकार कलियुग में इसकी तलाश पूरी हुई.

Back to top button