जालसाजों ने दिल्ली पुलिस के पूर्व पुलिस आयुक्त को बनाया ‘इंस्पेक्टर’
दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त एसएस श्रीवास्तव केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के इंस्पेक्टर बन गए हैं। चौकिंग मत, ये सब किया है जालसाजों ने। जालसाजों ने ठगी के लिए उनका नाम व दिल्ली पुलिस के लोगो का इस्तेमाल किया है।
इनका सीबीआई इंस्पेक्टर का फर्जी परिचय पत्र दिल्ली पुलिस के जवानों व सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ कॉमेडियन व टेलीवीजन होस्ट कपिल शर्मा ने भी साइबर अपराध को लेकर लोगों का जागरूक व सतर्क रहने को कहा है।
आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तव सफल पुलिस आयुक्त रहे हैं। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान वह दिल्ली के पुलिस आयुक्त थे। अब जालसाजों ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है। जालसाजों ने फर्जी परिचय पत्र पर उनकी पुलिस आयुक्त की वर्दी पहने फोटो लगा रखी है।
परिचय पत्र में लेफ्ट में सबसे ऊपर दिल्ली पुलिस का लोगो है। उनके नाम के नीचे इंस्पेक्टर, एसीबी लिखा हुआ है। साथ में ई-नंबर-20009 लिखा हुआ है। साथ में उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव लिखा हुआ है। परिचय पत्र में सबसे नीचे सीजीओ कॉम्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय का पता लिखा हुआ है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार कमेडियन कपिल शर्मा ने लोगों को साइबर अपराध को लेकर सर्तक रहने को कहा है। देश के गृहमंत्रालय की आई4सी यूनिट ने उनकी डाली वीडियो में कपिल शर्मा ने कहा कि आजकल साइबर अपराध बहुत बढ़ गया है। जालसाज नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। जालसाज ओटोपी नंबर पूछते हैं।
इसके बचाव का तरीका है जागरूकता है। चंडीगढ़ पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस ने साइबर अपराध को रोकने के लिए शुरू किए गए जागरूकता अभियान की तारीफ की है। पूर्व पुलिस आयुक्त एसएस श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में भी उनके नाम का इस्तेमाल कर ठगी की वारदात हो चुकी हैं।