iPhone 16 को इतने सस्ते में खरीदने का मौका, अमेजन पर है डील
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-486.jpg)
अगर आप कोई नया iPhone खरीदने की तैयारी में हैं। तो आपके लिए ये एक अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि अमेजन पर iPhone 16 पर धमाकेदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। न सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट बल्कि बैंक ऑफर्स भी यहां मौजूद है। साथ ही ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के जरिए पुराने फोन को भी देकर भी एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डील के बारे में।
फिलहाल वैलेंटाइन वीक चल रहा है। ऐसे में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फिलहाल ढेरों फोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अच्छी बात ये है कि Amazon पर लेटेस्ट iPhone 16 पर ऑफर्स मिल रहे हैं। ऑफर्स के बाद फोन को अभी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप कोई नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। आइए जानते हैं ऑफर्स।
अमेजन पर अभी iPhone 16 128GB (Ultramarine) वेरिएंट को 79,900 रुपये की जगह 8 प्रतिशत की छूट के बाद 73,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 4000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों को सीधे 10,000 रुपये की छूट का फायदा मिल जाएगा।
इन सबके अलावा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करके 22,800 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। अमेजन पर बाकी वेरिएंट्स पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं। साथ ही यहां कुछ दूसरे बैंक ऑफर्स मौजूद हैं। ग्राहक 3,583 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं।
iPhone 16 की खूबियां
डिस्प्ले: iPhone 16 एक 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2556×1179 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी ऑफर करता है। इसमें IP68 रेटिंग है, जो वाटर, स्प्लैश और डस्ट से प्रोटेक्शन देता है।
कैमरा: iPhone 16 का एक मेजर फीचर कैमरा कंट्रोल है। ये विजुअल इंटेलिजेंस का क्विक एक्सेस देता है, जिससे यूजर्स ऑब्जेक्ट्स और लोकेशन्स को तेजी से पहचान सकते हैं। ये फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए फास्ट कैमरा एक्सेस को इनेबल करता है।
iPhone 16 एक 48MP फ्यूजन कैमरा से लैस है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी शामिल है। फोन स्पेशियल फोटो और वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करता है, और नए ऑडियो एडिटिंग टूल्स जैसे ऑडियो मिक्स यूजर्स को पोस्ट-कैप्चर साउंड को एडजस्ट करने, स्टूडियो-क्वालिटी रिकॉर्डिंग सिमुलेट करने या वोकल ट्रैक्स को एनवायर्नमेंटल नॉइस के साथ बैलेंस करने की परमिशन देते हैं।
प्रोसेसर: इसमें A18 Bionic प्रोसेसर मिलता है। iPhone 16 ऐपल इंटेलिजेंस परफॉर्मेंस को एन्हांस करने के लिए सेकंड-जेनरेशन 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसका 16-कोर न्यूरल इंजन बड़े जेनरेटिव मॉडल चलाने के लिए ऑप्टिमाइज्ड है, जो A16 चिप की तुलना में दोगुनी तेजी से मशीन लर्निंग टास्क परफॉर्म करता है।
एपल इंटेलिजेंस: ये iPhone iOS 18 पर चलता है। iPhone 16 एपल इंटेलिजेंस के साथ आता है। जो फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध एडवांस्ड फीचर्स का एक सूट है। इसका रोलआउट भारत में भी होने वाला है।