सालभर में 5 लाख का खाना खा गया एक कस्टमर, Zomato ने दी जानकारी
ऑनलाइन सर्विसेज़ के ज़माने में जो ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, उनमें फूड डिलीवरी ऐप नंबर वन हैं. कुछ भी खाना हो, लोग चुटकियों में इसे घर पर मंगा लेते हैं. फूड डिलीवरी ऐप जहां घर के आरामदेह माहौल में आपको खाने की आज़ादी देता है, वहीं ट्रैफिक के रश से बचाता है और ढेरों ऑप्शन भी देता है. यही वजह है कि खाने-पीने के शौकीन लोगों को ये सर्विस खूब पसंद होती है.
आप खाने के पीछे दीवानगी तो देखिए कि एक शख्स ने उतने बजट का सालभर में खाना खा लिया, जितने में आपके घर एक इकोनॉमी कार आ सकती है. जब फूड ऐप Zomato ने ये डेटा शेयर किया तो लोग आश्चर्य में पड़ गए. आप इसके बारे में सोचकर ही हैरान हैं लेकिन इस शख्स ने ऐसा कर दिखाया है.
5 लाख का खाना सालभर में खाया
हमारे देश में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है, यही वजह है कि स्विगी और ज़ोमैटो जैसी फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां मालामाल हो रही हैं. आप इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि बेंगलुरू के रहने वाले एक खाने के शौकीन शख्स ने साल 2024 में कुल 5 लाख का खाना खा लिया. ज़ोमैटो ने अपनी सालभर की रिपोर्ट में बताया गै कि बेंगलुरू के रहने वाले एक कस्टमर ने साल 2024 में खाना ऑर्डर करने में कुल 5,13,733 रुपये खर्च किए. ज़ोमैटो खाने की टेबल रिज़र्व करने की भी सुविधा देती है. इसका इस्तेमाल साल 2024 में कुल 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया.
फादर्स डे पर आए सबसे ज्यादा ऑर्डर
ज़ोमैटो ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि 6 दिसंबर को उनका सबसे ज्यादा व्यस्त था. इस दिन फादर्स डे था और कुल 84,866 लोगों ने अपने पापा के साथ लंच या डिनर का ऑर्डर दिया. बजट के मामले में दिल्ली सबसे ज्यादा आगे रहा, यहां के लोगों ने खाने-पीने पर 195 करोड़ रुपये बचाए. इसके बाद बेंगलुरू और मुंबई टॉप पर रहे. इतना ही नहीं लगातार नौवें साल भी लोगों की सबसे फेवरेट डिश बिरयानी ही रही. पूरे साल में लोगों ने 9, 13, 99,110 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर दिया. बिरयानी के बाद सबसे ज्यादा पिज्ज़ा ऑर्डर किया गया.