‘उसे लगा भारतीय काले होते हैं!’ इंडियन लड़की को देख चौंकी विदेशी, नहीं हुआ यकीन तो जबरदस्ती छूने लगी हाथ!

कई विदेशी देशों में लोग इतने गोरे होते हैं कि उनके आगे अधिकतर भारतीय काले लगते हैं. ऐसी धारणा बहुत से विदेशियों में है. पर जब वो किसी गोरी चमड़ी वाले भारतीय को देख लेते हैं, तो हैरत में पड़ जाते हैं! शायद ऐसा ही हुआ एक विदेशी लड़की के साथ, जब उससे एक इंडियन लड़की बातें करने लगी. इन दिनों ये वीडियो तेजी से वायरल (Indian girl looks like Japanese) हो रहा है. इस वीडियो में एक इंडियन लड़की, विदेशी लड़की से मिलती है. जब वो उसे बताती है कि वो भारत की है, तो उस विदेशी लड़की को यकीन ही नहीं होता. वो जबरदस्ती उसका हाथ छूने लगती है. इसे देखकर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “उसे लगा होगा कि भारतीय काले होते हैं!”

इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर कृति करमाकर एक भारतीय लड़की हैं, पर उन्हें देखकर आपको लगेगा कि वो जापानी हैं. वो जापान में ही रहती हैं. उनका लुक पूरी तरह जापानी लड़की जैसा लग रहा है. इस वजह से उन्हें देखकर लोग कन्फ्यूज हो जाती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो वियतनाम घूमने गईं और वहां पर एक विदेशी लड़की से मिल गईं. कृति ने बताया कि वो विदेशी लड़की अचानक से उसके पास सेल्फी लेने आ गई क्योंकि वो काफी खूबसूरत लग रही थी.

इंडियन लड़की को देखकर हैरान हुई युवती
लड़की ने वीडियो पर कृति से पूछा कि वो कहां से है. तो कृति बोलती है इंडिया. बस फिर क्या था, लड़की इतना चौंक गई कि उसने कन्फर्म करने के लिए कि उसने सही सुना है, दो बार कृति से पूछा कि क्या वो वाकई भारत से है! उसके बाद वो कृति को भारतीय व्यंजनों की फोटो अपने फोन पर दिखाने लगी. जब उसे फिर भी यकीन नहीं हुआ तो वो कृति के हाथ की स्किन छूकर देखने लगी. इस बात से कृति भी असहज नजर आईं.

Back to top button