जापान घूमने गया इंडियन लड़का, लोकल बस में किया सफर, हाईटेक सिस्टम देखकर उड़े होश!
आप चाहे कभी जीवन में जापान गए हों या नहीं, पर आप ये तो जानते ही होंगे कि वो बेहद आधुनिक और विकसित देश है. जापानियों ने तकनीक के उस स्टेज को हासिल कर लिया है, जहां कई अन्य देशों के लिए पहुंचना फिलहाल मुश्किल. हाल ही में एक भारतीय लड़का जापान (Indian man travel in Japanese Bus) घूमने गया, तो उसे वहां पर लोकल बस में सफर करने का मौका मिला. उसने बस में ऐसे हाईटेक सिस्टम देखने को मिले, जिसने उस लड़के के होश उड़ा दिए. उसने बस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो अब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर आकाश चौधरी @kaash_chaudhary एक ट्रैवलर और कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में वो जापान घूमने गए. वहां पर उन्होंने लोकल बस में भी यात्रा की. बाहर से दिखने में ये बस तो भारतीय बसों जैसी लो-फ्लोर ही थीं. साइज में भी कोई खास फर्क नहीं था, सीटिंग अरेंजमेंट भी वैसी ही नजर आ रही है, पर ड्राइवर के बैठने वाली जगह पर इतने हाईटेक सिस्टम मौजूद हैं कि आकाश के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हुए.
जापान की बस देखकर हैरत में पड़े लोग
वायरल वीडियो में आकाश बताते हैं कि इन बसों में ड्राइवर तभी गाड़ी चला सकता है जब उसने किसी भी तरह का नशा न किया हो. ड्राइवर के बगल में एक मशीन लगी है जिसमें उसे लगभग हर 1-2 घंटे में फूंकना पड़ता है. अगर उसकी सांस में अल्कोहल मिला, तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी और वो बस नहीं चला पाएगा. इसके अलावा स्टेयरिंग व्हील के पास एक छोटा सा कैमरा लगा है, जो ड्राइवर को हर वक्त मॉनिटर कर रहा है. अगर ड्राइवर को नींद आई या वो बार-बार ऊंघता दिखा तो अपने आप बस में अलार्म बज जाएगा जिससे ड्राइवर की नींद खुल जाए. इसके अलावा बगल में एक कार्ड स्वाइप करने की मशीन लगी है, जिसमें कोई भी कार्ड स्वाइप हो सकता है, उसी से लोग अपने टिकट का पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर के भी वो पेमेंट कर सकते हैं और अगर उन्हें कैश देना हो तो वो नोट डालकर चिल्लर ले सकते हैं. बस में कोई कंडक्टर नहीं होता है.