नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तेज हो रही जुबानी जंग…  

देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत हो रही है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भारत का संविधान पढ़ने की सलाह दी है। वहीं, अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। कांग्रेस नेताओं की मांग है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए।

बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को ट्वीट कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों संसद के नए भवन का उद्घाटन कराने की मांग की थी। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।

हरदीप पुरी का पलटवार

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शशि थरूर के ट्वीट को रिट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने पलटवार भी किया। हरदीप सिंह ने कहा,

क्या बोले शशि थरूर?

शशि थरूर ने खरगे का एक ट्वीट शेयर किया है। थरूर ने कहा,

Back to top button