ICC ने भी माना Jasprit Bumrah की गेंदबाजी का लोहा, दिया खास सम्मान
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार बढ़ता जा रहा है। बुमराह साल दर साल अपने प्रदर्शन में इजाफा करते जा रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद बुमराह को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द मंथ चुना गया था। अब आईसीसी ने बुमराह को एक और बड़ा सम्मान दिया है। जसप्रीत बुमराह को 2024 के लिए आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।