बाहर कपड़े फैलाने गया पति, इतने में TV देख रही बीवी हो गई गायब, 2 साल बाद जैसे मिली
इंसान की जिंदगी में कभी-कभी कोई घटना अचानक से घट जाती है, जिसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. अगर ये घटना नकारात्मक, दर्दनाक और हैरान करने वाली हो तो जिंदगी बर्बाद भी हो जाती है. ऐसा ही एक हादसा एक शख्स की जिंदगी में भी हुआ, जब उसकी बीवी अचानक घर से गायब हो गई. बेल्जियम में रहने वाला ये शख्स एक दिन अपने घर के बाहर कपड़े फैलाने गया था, तब उसकी बीवी (Woman vanished Google Map reveal truth) अंदर टीवी देख रही थी. पर जब शख्स घर के अंदर लौटा तो उसे बीवी कहीं नहीं मिली. बीवी का पता 2 साल बाद
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम के Andenne शहर की रहने वाली पॉलेट लैंड्रिक्स (Paulette Landrieux) 83 साल की थीं और अल्जाइमर्स की मरीज थीं. इस बीमारी में इंसान रोजमर्रा की चीजें भूलने लगता है. पॉलेट को भी दवा खाना, या अन्य तरह की चीजें याद नहीं रहती थीं. उनके पति मार्सेल टैरेट उनकी देखभाल किया करते थे. कई बार तो वो मार्सेल को बिना बताए ही घर से चली जाया करती थीं. तब उन्हें पॉलेट के पीछे जाना पड़ता था और उसे घर लाना पड़ता था.
पति फैला रहा था कपड़े, गायब हो गई बीवी
पर 2 नवंबर 2020 को कुछ ऐसा घटा, जिसकी मार्सेल को उम्मीद ही नहीं थी. उन्होंने कपड़े धुले थे, और उसे फैलाने के लिए वो घर के पीछे बने बगीचे में गए थे. पॉलेट के लिए उन्होंने टीवी चला दिया था और कुछ खाने को दे दिया था. उन्हें लगा था कि बीवी अंदर आराम से टीवी देख रही है, पर जब वो कपड़े फैलाकर घर के अंदर लौटे तो उन्हें पॉलेट कहीं नहीं दिखी. उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, पड़ोसियों से जाकर पूछा, मगर किसी को भी पॉलेट के बारे में कुछ नहीं पता था. उन्होंने पुलिस को भी बुलाया, उन्होंने हेलीकॉप्टर से तलाशी ली, पर उनके हाथ भी कुछ नहीं लगा.
गूगल स्ट्रीट व्यू में 2 साल बाद नजर आईं पॉलेट
2 सालों तक पॉलेट का कोई पता नहीं चला. मार्सेल को लगा था कि वो कभी अपनी बीवी को नहीं देख पाएंगे, न ये जान पाएंगे कि उसे क्या हुआ. पर 2022 में अचानक मार्सेल के एक पड़ोसी ने गूगल के स्ट्रीट व्यू सर्विस की मदद से कुछ ऐसा देखा, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. घर के सामने वाली रोड स्ट्रीट व्यू में फोटो में पॉलेट नजर आ रही थीं, जो घर से निकलकर सामने बनी एक पगडंडी से होते हुए झाड़ियों में जा रही थीं. पुलिस ने जब ये तस्वीर देखी तो उनके रास्ते को फॉलो किया. आगे जाकर एक खाई थी, जिसमें काफी झाड़ियां थीं. वहां पर जांच हुई, तो मार्सेल की लाश बरामद हुई. माना जा रहा है कि झाड़ियों में घिरकर फंसने की वजह से उनकी मौत हो गई होगी.