सुभाष चंद्र बोस जयंती पर छात्र-छात्राओं ने बनायी मानव श्रृंखला

डीएम बोले, जीवन बहुमूल्य, ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहें सुरक्षित

वाराणसी : सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर से लेकर देहात तक में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकसद था सड़क सुरक्षा के प्रति ज़्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का। इस दौरान विभिन्न विद्यालय में स्कूली बच्चों की मौजूदगी में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया। डीएम एसपी के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए शपथ ली और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और उससे जुड़ी बातों को गंभीरता से लेने के साथ सड़क सुरक्षा के लिए पूरे जनपद में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। बच्चों ने कहा कि हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही ज्यादा स्पीड में वाहन को नहीं चलाना चाहिए। नशे की हालत में वाहन को नहीं चलाना चाहिए। इन सब बातों के लिए हमें जागरुक किया गया हमें शपथ दिलाई गई और यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है।

इस अवसर पर सेंट्रल जेल रोड तिराहे पर भव्य मानव श्रृंखला बनाया गया। अपर पुलिस कमिश्नर द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत जनपद के अधिकारीगण तथा छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना और दुर्घटनाओं की संख्या को नियंत्रित करना है ताकि लोगों के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के महत्व पर लोगों में जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने वाहन चलाते समय नियमों और विनियमों का पालन करने की सभी से अपेक्षा की। इन क्रम में तहसील पिण्डरा के अन्तर्गत विकास खण्ड पिण्डरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर, विकास खण्ड बड़ागाँव स्थित कम्पोजिट विद्यालय, सुभद्रा इण्टर कालेज, तहसील राजातालाब के जगतपुर इंटर कालेज आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

Back to top button