कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा, दो मजदूरों की ऊंचाई से गिरकर हुई दर्दनाक मौत…

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में NCL के दुद्धीचुआ कोयला खदान की CHP में बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता दें की दो मजदूरों की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दोनों बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गए। यह घटना जयंत चौकी थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी।

घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि NCL प्रबंधन की यह लापरवाही के कारण दो श्रमिक की मौत हुई है। दोनों काम कर रहे थे और उनके पास सेफ्टी बेल्ट भी नहीं थे, अभी इस मामले में किसी प्रशासनिक अधिकारी या कंपनी के जिम्मेदार का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

Back to top button