20 सालों से बंद पड़ा है ये होटल, जैसे ही अंदर घुसा लड़का, कबाड़ के बीच दिखी ऐसी चीज

अक्सर जिन इमारतों का कोई काम नहीं रह जाता, उन्हें या तो तोड़ दिया जाता है, या फिर उस जगह पर कुछ और बना देते हैं. पर कई बार ऐसा भी होता है कि इमारतों को बंद कर के छोड़ देते हैं और समय के साथ वो खंडहर बन जाती हैं. हाल ही में एक भारतीय लड़का जापान गया और वहां पर वो एक पुरानी इमारत को एक्सप्लोर करने पहुंच गया. ये एक सालों पुराना होटल (Haunted Hotel Japan) था, जो करीब 20 सालों से बंद पड़ा था. उसे होटल में काफी कबाड़ दिखा, पर वहीं पर एक ऐसी भी चीज नजर आई, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए!

इंस्टाग्राम यूजर निखिल त्रिपाठी (@nikhil__kun) जापान के टोक्यो में रहते हैं. उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर जापान से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो जापान के एक भुतहे होटल में अपने दोस्तों के साथ घूमने गए हैं. निखिल एक खाली पड़े आइलैंड में पहुंचे, जहां पर ये होटल था. 20 सालों से होटल बंद पड़ा. लंबे वक्त से बंद होने के कारण होटल में काफी कबाड़ जमा हो गया था. वहां पर पुरानी कार, टीवी, फ्रिज आदि भी पड़ी दिखाई दे रही थी. इस होटल का नाम हाचिजो ओरियंटल रिजॉर्ट है.

भुतहे होटल में पहुंचा लड़का
शख्स जैसे ही होटल में घुसता है, तो उसे सबसे अजीबोगरीब चीज कबाड़ के बीच दिखती है. एक मटके में ताजा उगा पौधा नजर आता है. मटका भी नया लग रहा है. ऐसी कबाड़ वाली जगह पर नया मटका और पौधा दिखना उस लड़के के लिए होश उड़ाने वाली बात थी. निखिल ने बताया कि होटल के हर कमरे से अजीब एहसास हो रहा था. उनके दोस्तों को बहुत डर भी लग रहा था. दूसरे वीडियो में वो होटल के दूसरे फ्लोर पर पहुंचे. वहां पर उन्हें खंडहर बन चुके कमरे, कमरों में उगे पौधे भी नजर आए. पर जैसे ही वो आगे बढ़ रहे थे, उन्हें अचानक एक घंटी बजती सुनाई दी और वो लोग वहां से भाग निकले.

Back to top button