घोड़ी चढ़कर नहीं बुलडोजर पर बारात लेकर अपनी दूल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा
राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है जिससे जो नदियां उफान पर हैं. ऐसे में आवागमन भी ठप हो गया है. बर सहित मगरा अंचल में भी तेज बारिश के कारण ऐसे ही हालात बने हुए हैं. इसी बीच जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए गाजे बाजे के साथ उसके गांव पहुंचा तो इस बीच गांव में बारिश के चलते सुकड़ी नदी में 4 से 5 फीट ऊपर पानी चल रहा था जिसके चलते पूरा पानी सड़कों पर बह रहा था. ऐसे में गाड़ियों से जाना जब दूल्हे को संभव नहीं लगा तो उसने बारात को वापस ले जाने के बजाय हिम्मत की और कार इत्यादि वाहनों को छोड़कर जेसीबी पर दूल्हा सवार हो गया और दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंच गया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
बर सहित मगरा अंचल में हुई तेज बारिश के बाद मेगड़दा समेत सभी नदियां उफान पर चल रही हैं. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिससे आवागमन ठप हो गया है. ऐसे में दूल्हा मेगडदा कल्याणजी बाडिया निवासी सुरेश देवासी पुत्र कानाराम बारात लेकर गणेश देवासी की बेटी प्रेमी देवी से शादी करने ढूंढा केलवाद पहुंचा, ताकि अपनी दुल्हन को विदा कर अपने साथ ले जाए. मगर इसी बीच बारिश के चलते उफान पर नदी इसकी रुकावट बनती दिखाई दी.
बारात को जेसीबी में दुल्हन ने किया शिफ्ट
बारिश के कारण सुकडी नदी 4 से 5 फीट ऊपर चल रही थी. सड़कों पर पानी बह रहा था. ऐसा में बाराती परेशान हो गए लेकिन दूल्हे ने कार को छोड़कर जेसीबी से बारात ले जाना का फैसला किया और जेसीबी से अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंच गया. अब दूल्हे व दुल्हन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.