सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई जिसमें 21 एजेंडों पर फैसले हुए..

हैफेड द्वारा सूरजमुखी बीज की खरीद प्रारंभ में 4800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू की गई थी। बैठक में सिंचाई विभाग बिजली विभाग लैंड मैपिंग पुलिस विभाग की 70 गाड़ियां ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए टायर खरीदने को मंजूरी दी गई है।

 सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी (HPPC) की बैठक हुई। बैठक में 21 एजेंडों पर फैसले हुए है।

इस दौरान सरकारी विभागों में खरीद योजना पर चर्चा हुई। हैफेड द्वारा सूरजमुखी बीज की खरीद प्रारंभ में 4800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू की गई थी। अब यह 4900- 5000 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल की अंतरिम राहत मिल रही है।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल की पहल पर पहली बार हरियाणा राज्य सहकारी वितरण एवं आपूर्ति विपणन प्रसंघ (हैफेड) सूरजमुखी की खरीद कर रहा है। प्रदेश में 6000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सूरजमुखी की खरीद हो रही है जो अन्य राज्यों की तुलना में 1500-2000 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।

बैठक में सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, लैंड मैपिंग, पुलिस विभाग की 70 गाड़ियां, ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए टायर खरीदने को मंजूरी दी गई है।

सीएम ने कहा परिवार पहचान पत्र भी मुख्यमंत्री ने विपक्ष को दिया करारा जवाब दिया है। विपक्ष कभी मेरिट और कभी पीपी को खत्म करने की घोषणा करता है जनता समय आने पर इसका जवाब इनको देगी।

Back to top button