जंगल में टहलने गई लड़की, पत्तियों के बीच दिखी खुफिया सुरंग, जैसे ही घुसी अंदर
बहुत से लोगों को एडवेंचर इतना पसंद होता है कि जब उन्हें कहीं घूमने-फिरने जाना होता है तो वो किसी मॉल, सिनेमा हॉल या रेस्टोरेंट नहीं जाते, बल्कि वो काफी ऑफबीट जगहों पर पहुंच जाते हैं, जैसे जंगल और वहां की चीजों को एक्सप्लोर करने लगते हैं. एक लड़की भी जब वियतनाम पहुंची तो वहां एक जंगली इलाके में टहलने चली गई. अचानक उसे पत्तियों के बीच एक खुफिया सुरंग (Girl finds hidden tunnel in forest) नजर आई. जैसे ही वो उसके अंदर घुसी, उसे वहां ऐसा नजारा दिखा कि उसके होश उड़ गए. दरअसल, वो सुरंग वियतनाम युद्ध के समय सैनिकों द्वारा छुपने और दुश्मन सैनिकों के ऊपर छुपकर हमला करने के काम आती थी.
इंस्टाग्राम यूजर लेक्सी एल्फोर्ड एक ट्रैवलर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके बायो के अनुसार वो सबसे कम उम्र में धरती के हर देश की यात्रा करने वाली पहली व्यक्ति हैं. हाल ही में उन्होंने वियतनाम से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक खुफिया सुरंग के अंदर घुसती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि जब वियतनाम युद्ध चल रहा था, उस वक्त सैनिक खुद को बचाने के लिए इस सुरंग का प्रयोग किया करते थे.
खुफिया सुरंग में घुसी लड़की
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्हें अचानक एक जंगली इलाके में जमीन पर खुफिया सुरंग नजर आई. उन्होंने सुरंग का ढक्कन हटाया और उसके अंदर प्रवेश करने लगीं. ढक्कन बंद करने के बाद ऐसा लगा कि जैसे वो जमीन के कुछ ही इंच नीचे होंगी, पर वीडियो में आगे पता चलता है कि सुरंग काफी लंबी है और वो कुछ दूर अंदर तक जाने लगीं. ये टनल हो चिन मिन सिटी के पास है और इसका नाम कू ची टनल है. उन्होंने बताया कि उस वक्त कई सैनिक इस अंडरग्राउंड टनल के अंदर हफ्तों रहा करते थे. उनकी कंडीशन बहुत खराब हो चुकी थी. सुरंगों के आसपास दुश्मनों को फंसाने के लिए कई ट्रैप लगाए गए थे, जिसमें फंसकर दुश्मन की मौत तय थी. उनके साथ कोई लोकल व्यक्ति भी अंदर मौजूद नजर आ रहा है.