ज्ञानवापी से संबंधित मामलों की सुनवाई, निगरानी अर्जी पर लोअर कोर्ट से पत्रावली तलब!

अपर जिला जज चौदहवां देवकांत शुक्ला की कोर्ट में शुक्रवार को ज्ञानवापी प्रकरण में मुख्तार अहमद अंसारी की निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने लोअर कोर्ट की पत्रावली तलब करते हुए अगली सुनवाई के लिए 18 अक्तूबर की तिथि नियत की है।

लोहता क्षेत्र निवासी मुख्तार अहमद अंसारी की अर्जी दो मई को सिविल जज सीनियर डिविजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रशांत कुमार की अदालत ने खारिज कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने जिला जज की कोर्ट में निगरानी अर्जी दाखिल की। 

निगरानी अर्जी में कहा गया कि अति प्राचीन ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर के मूल वाद में मुख्तार अहमद अंसारी की ओर से पक्षकार बनने की अर्जी लोअर कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस मामले में उसका पक्षकार बनाया जरूरी है।

ज्ञानवापी से संबंधित मामलों की सुनवाई आज
ज्ञानवापी से संबंधित मामलों की सुनवाई शनिवार को जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में होनी है। इसमें मां शृंगार गौरी का मूल वाद और राखी सिंह की तरफ से ज्ञानवापी में सर्वे कराने संबंधी अर्जी सहित अन्य अर्जियां शामिल हैं।

Back to top button