शादी के स्टेज पर दूल्हे ने की ऐसी हरकत, वहीं डांटने लगी दुल्हन, नहीं की रिश्तेदारों तक की परवाह

यूं तो हमें सोशल मीडिया पर बहुत सी चीज़ें देखने को मिलती हैं लेकिन कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं, जो आपकी कल्पना से परे होते हैं. जो कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, उनमें वाइल्डलाइफ से जुड़े हुए वीडियो और शादी-ब्याह के दिलचस्प कंटेंट होते हैं. इसवक्त एक ऐसा ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो वाकई दिलचस्प है.

शादी-ब्याह से जुड़े हुए कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं कि देखने वाले लोग हैरान रह जाते हैं. इस वक्त एक ऐसे ही दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी वायरल हो रही है, जो कुछ अलग ही है. हालांकि ये जोड़ी भारतीय दूल्हा-दुल्हन की नहीं है लेकिन हरकतें उनकी भी ज़रा भी कम नहीं हैं. खासतौर पर दूल्हा तो कुछ ऐसा कर बैठता है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं रही होगी.

स्टेज पर ही डांट खाने लगा दूल्हा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. उनकी शादी का कार्यक्रम चल रहा है, इसी बीच दूल्हा अपनी पैंट की जेब से कुछ निकालने लगता है. दुल्हन ये देखकर हैरान रह जाती है कि वो सिगरेट का पैकेट निकालकर उसमें से एक सिगरेट निकालकर पीने चल देता है. इसके बाद दुल्हन वहीं पर उसे डांटकर सिगरेट उठाकर फेंक देती है. इसके बाद फिर दूल्हा जब अपनी जेब से मोबाइल निकालने लगता है, तो एक बार फिर उसे डांट पड़ जाती है.

लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _love_school_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1.9 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए कुछ यूज़र्स ने कहा – ‘औरतों से सब डरते हैं, चाहे कोई भी देश हो.’ वहीं ज्यादातर लोगों ने ये वीडियो अपने जानने वालों को टैग किया है.

Back to top button