शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई और जीजा को ऐसे आई मौत, की देख के उड़ जायेंगे होश

दूल्हे के भाई और जीजा को रास्ते से ही मौत अपने साथ ले गई और एक झटके में शादी की खुशियों में मातम पसर गया, हादसे की तस्वीरें देखिए।

वहीं हादसे की खबर मृतकों के घर पहुंचते ही खुशियां मातम में बदल गई और चींख पुकार मच गई। मृतकों की पहचान दूल्हे सोनू के चचेरा भाई पवन पुत्र प्रेम रिणवा तथा जीजा गांव खाटवां निवासी अरुण न्योल पुत्र कृष्ण न्योल के रूप में हुई। सड़क पर अचानक आए पशु को बचाते हुए कार पेड़ से जा टकराई। थाना संगरिया के प्रभारी मोहर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
घायलों में से एक ने बताया कि गांव बारेकां निवासी ओम प्रकाश के बेटे सोनू की बारात रविवार शाम को संगरिया निवासी झोरड़ परिवार में गई थी। रात भर शादी समारोह चला और सोमवार सुबह बारात लौटने लगी। दूल्हे सोनू का चचेरा भाई पवन और जीजा गांव खाटवां निवासी अरुण न्योल के साथ कुछ अन्य बाराती एक कार में सवार होकर वापिसी के लिए रवाना हुए थे।
जैसे ही ये लोग संगरिया से करीब 15 किमी दूर गांव जाखड़ांवाली में ईंट भट्ठे के पास पहुचे, अचानक सड़क पर पशु आ गया। उसे बचाते हुए कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोर की थी कि कार चला पवन कुमार तथा साथ बैठे जीजा अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे लोग बाहर की ओर गिर गए।
घायलों में अबोहर के अजीमगढ़ निवासी अरविंद पुत्र जगदीश, गांव खुईखेड़ा निवासी अमित पुत्र जगदीश, अबोहर निवासी साहिल पुत्र सुभाष सहित रजत और विक्रम शामिल हैं। रजत और विक्रम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी का इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है।