समारोह में नाराज हुईं राज्यपाल, कुलपति को रोका…बोलीं- छात्रों को सिखाया नहीं है क्या?
कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के 25वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें 599 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। दो बार स्थगित होने के बाद 28 दिसंबर को हो रहे दीक्षांत में 41 छात्र-छात्राओं को पदक दिए गए।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल व विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की। इस दौरान छात्रों की अनुशासनहीनता देखकर राज्यपाल नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत आपके लिए है, लेकिन फिर भी गंभीरता नहीं दिख रही है। साथ ही, कुलपति को शपथ के दौरान रोका और बोलीं कि छात्रों को सिखाया नहीं है क्या।
विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि समारोह में संकायवार 14 मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 मेधावियों को विवि रजत पदक, 13 मेधावियों को विवि कांस्य पदक और 21 मेधावियों को प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
पदक प्राप्त करने में बेटियों ने बाजी मारी
समारोह गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिससे पहले बुधवार को दीक्षांत समारोह का अंतिम रिहर्सल कैलास भवन सभागार में हुआ। इसमें शोभायात्रा के साथ पदक व उपाधियां देने का रिहर्सल किया गया। विवि में संख्या कम होने के बावजूद पदक प्राप्त करने में बेटियों ने बाजी मारी है। पदक विजेताओं में 43.55 फीसदी छात्र और 56.45 फीसदी छात्राएं हैं। दीक्षांत में कुल 62 पदक दिए जाएंगे।
इनको मिले पदक
उपाधि स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
बीएससी (ऑनर्स) कृषि अंशुल पटेल अक्षिता सिंह शिवांगी पटेल
बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस अंशिका शुक्ला सुकृति श्रीवास्तव ईशा
बीएससी (ऑनर्स) वानिकी राजा तिवारी रितिका सचान दीपांशु तिवारी
बीएससी (ऑनर्स) उद्यान श्रेया मजूमदार शिवाली वर्मा तनिश मौर्य
बीटेक-कृषि साहिल चौधरी किशन मोहन महिमा सिंह
बीटेक-मैकेनिकल आलोक कुशवाहा सच्चिदानंद
बीटेक-सीएस प्रगति दुबे अंकिता सक्सेना दुर्गेश यादव
बीटेक-ईसी अरीबा इरफान सृष्टि भदौरिया किशन दीक्षित
बीटेक-डेयरी टेक्नोलॉजी सिद्धार्थ चौहान सचिन कुमार मौर्य सुधीर सिंह
बीएफएससी (फिसरीश साइंस) सचिन यादव अनिल सिंह वर्षा पोरवाल
एमएससी कृषि अनु जे प्रकाश कीर्ति सिंह नमनप्रीत कौर
एमएससी उद्यान ईशा जायसवाल सारांश कश्यप सिंह प्रांशु इंद्रदेव
एमबीए उमरा फातिमा खान यांशी श्रीवास्तव अभिषेक सिंह
एमएससी गृहविज्ञान वंशिका तिवारी कोमल शुक्ला वैष्णवी गुप्ता