मान सरकार के मिशन ‘आप की सरकार, आप के द्वार’ का आगाज

चंडीगढ़ : मान सरकार के मिशन ‘आप की सरकार, आप के द्वार’  के तहत कल कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूरे पंजाब में ‘आप की सरकार, आप के द्वार’ कार्यक्रम के तहत कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान जीरकपुर के गांव बांकरपुर में आयोजित होने वाले कैंप में भाग लेंगे और इस दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इस मिशन के तहत जहां लोगों को इधर-उधर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वहीं उनका अमूल्य समय भी बचेगा। 

बता दें कि पंजाब में लोगों को घर पर बैठे नागरिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने नई स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना का लक्ष्य लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया कराना है। 

Back to top button