पंजाब सरकार ने नौकरी के चाहवानों के लिए कर दिया ये ऐलान

 पंजाब सरकार ने विभिन्न पदों के लिए विभागीय परीक्षाओं का ऐलान किया है। अधिकारियों की ये विभागीय परीक्षाएं महात्मा गांधीव स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सैक्टर-26 चंडीगढ़ में 22 से 26 जुलाई तक करवाई जाएगी।

पर्सोनल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सहायक कमिश्नर अतिरिक्त सहायक कमिश्नर, आई.पी. एस. अधिकारी, तहसीलदार/राजस्व विभाग के अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों, कृषि/धू-संभाल/बागवानी विभाग के अधिकारियों, पशुपालन विभाग के अधिकारियों, मछली पालन विभाग के अधिकारियों, जेल और डेयरी विभाग के अधिकारियों, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की परीक्षाएं होंगी।

इसके अतिरिक्त ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों, एल.सी.एस., श्रम विभाग और रोजगार विभाग के अधिकारियों और कर एवं आबकारी विभाग के साथ संबंधित अधिकारियों के पदों के लिए भी परीक्षाएं करवाई जाएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा देने के इच्छुक अधिकारी अपने विभागों के माध्यम से 28 जून तक सचिव पसर्मोनल विभाग और सचिव विभागीय परीक्षा समिति (पी.सी. एस. शाखा), पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं।

Back to top button