हरियाणा सरकार ने बदला अंबाला के ऐतिहास‍िक गांव ‘पंजोखरा’ का नाम, पढ़े पूरी खबर

अंबाला : गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव पंजोखरा का नाम उसके धार्मिक महत्व के अनुरुप पंजोखरा साहिब हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंधी गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने पर अनुमति देने उपरांत अब हरियाणा सरकार ने भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 

अनिल विज द्वारा पंजोखरा गांव के धार्मिक महत्व को देखते हुए पूर्व में गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने को लेकर प्रदेश सरकार से बात की गई थी। उन्ही के प्रयासों से हरियाणा विधानसभा सत्र में पंजोखरा का नाम पंजोखरा साहिब करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। सरकारी रिकार्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब अंकित करने के लिए केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से भेजा गया था। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार द्वारा इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है। जिसके उपरांत हरियाणा सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।  

Back to top button