Apple की सेल में iPad और MacBook खरीदने का सुनहरा मौका

एपल ने स्टूडेंट के लिए एपल बैक टू स्कूल 2024 सेल (Apple Back to School 2024 Sale) की घोषणा की है। सेल में कई गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। सेल का लाभ लेने के लिए यूजर्स को ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर्स पर जाना होगा।

iPad और MacBook पर मिल रहे ऑफर्स

सेल की शुरुआत 20 जून से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाली है। सेल के दौरान स्टूडेंट्स को iPad और MacBook ऑफर्स के साथ खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। सेल में आईमैक और मैक मिनी पर भी ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा खरीदारी पर ग्राहकों के पास फ्री एयरपॉड्स और एपल पेंसिल भी खरीदने का भी मौका है।

Apple Back to School 2024 sale 

सेल के दौरान एपल आईपैड एयर पर ऑफर दे रहा है। इसमें एम2 चिपसेट ऑफर किया जाता है। M4 चिप के साथ आने वाले iPad Pro पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है। ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर्स पर MacBook Air के M2 और M3 SoC वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Apple iPad Air (2024)

मई में लॉन्च हुए iPad Air (2024) में एम2 चिप दी जाती है। यह 11 इंच और 13 इंच वेरिएंट में आता है। पैड में वाई-फाई और वाई-फाईप्लस सेलुलर कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसमें लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है। इसमें 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। यह iPadOS 17 पर रन करता है।

11इंच iPad Air, 128GB स्टोरेज – 54,990 रुपये
11इंच iPad Air, 256GB स्टोरेज – 64,990 रुपये
11इंच iPad Air, 512GB स्टोरेज – 84,990 रुपये
11इंच iPad Air, 1TB स्टोरेज – 99,900 रुपये
13 इंच iPad Air, 128GB स्टोरेज- 74,990 रुपये
13 इंच iPad Air, 256GB स्टोरेज – 84,990 रुपये
13 इंच iPad Air, 512GB स्टोरेज – 99,990 रुपये
13 इंच iPad Air, 1TB स्टोरेज- 1,19,900 रुपये

Apple MacBook Air पर डिस्काउंट

एपल मैकबुक पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें एम2 चिप दी जाती है। वहीं रिफ्रेशड मॉडल में एम3 चिप दी जाती है, इन्हें मई 2024 में लॉन्च किया गया था। कई मॉडल्स डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

13इंच MacBook Air (M2), 8GB+256GB – 89,990 रुपये
13 इंच MacBook Air (M2), 8GB+512GB – 1,09,900 रुपये
13 इंच MacBook Air (M3), 8GB+256GB- 1,04,900 रुपये
13 इंच MacBook Air (M3), 8GB+ 512GB- 1,24,900 रुपये
13 इंच MacBook Air (M3), 16GB+ 512GB – 1,44,900 रुपये
15 इंच MacBook Air (M3), 8GB+256GB – 1,24,900 रुपये
15 इंच MacBook Air (M3), 8GB + 512GB- 1,44,900 रुपये
15 इंच MacBook Air (M3), 16GB+512GB- 1,64,900 रुपये

Apple iMac (2023) और Mac mini (2023)

iMac (2023) – 1,29,900 रुपये

Mac mini (2023)- 49,900 रुपये

Back to top button