जीएमडीए और एम3एम फाउंडेशन ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए चौराहों पर कबाड़ से बनी कलाकृतियां लगाई..

जीएमडीए (गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी) और एम3एम फाउंडेशन ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए चौराहों पर कबाड़ से बनी कलाकृतियां लगाई हैं। खूशबू चौक पर एक विशाल चिड़िया इफको चौक पर विशालकाय छत्ता और मधुमक्खी की कलाकृति को स्थापित किया गया है।

जीएमडीए (गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी) और एम3एम फाउंडेशन ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए चौराहों पर कबाड़ से बनी कलाकृतियां लगाई हैं। खूशबू चौक पर एक विशाल चिड़िया, इफको चौक पर विशालकाय छत्ता और मधुमक्खी की कलाकृति को स्थापित किया गया है।

इस माैके पर विधायक सुधीर सिंगला, जीएमडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष यादव और एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ट्रस्टी डा. पायल मौजूद रहीं।

इंडस्ट्रियल वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट से बनी तीन और कलाकृतियों को जल्द शहर के अन्य चौराहों पर लगाया जाएगा। खुशबू चौक पर स्थापित की गई चिड़िया लगभग तीन हजार किलोग्राम इंडस्ट्रियल स्क्रैप से बनाई गई है।

इफको चौक पर चार हजार किलोग्राम इंडस्ट्रियल वेस्ट से छत्ता और एक टन वजनी मधुमक्खी स्थापित की गई है। राजीव चौक पर साइकिल और साइकिलिस्ट स्थापित किया जाएगा, जो सबके लिए संदेश होगा कि जितना हो सके खुद को स्वस्थ रखें और साइकिलिंग से स्वस्थ रहा जा सकता है।

Back to top button