लड़की ने कराया DNA टेस्ट, खोज रही थी असली मां-बाप
आजकल विदेशों में डीएनए टेस्ट किट बड़ी ही आसानी से मिल जाती है. कई ऐसी वेबसाइट्स भी उपलब्ध हैं जो लोगों के पूर्वजों की जानकारी सिर्फ डीएनए टेस्ट कराकर दे देते हैं. जो लोग बचपन में अपने परिवार से दूर हो जाते हैं, वो इन टेस्ट किट का फायदा उठाकर अपने परिवार को खोजते हैं. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया, जिसे बचपन में ही गोद लिया गया था. ये बात उसे काफी बड़े होने के बाद मालूम चली. वो अपने असली मां-बाप को खोजना चाहती थी, पर उसे नहीं पता था कि ये डीएनए टेस्ट (Girl shocked to see DNA test result) उसके मां-बाप के बारे में तो नहीं बताएगा, पर उसके बॉयफ्रेंड के बारे में ऐसा राज खोल देगा, जिसे जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई!
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक लड़की ने ऐसी बात का जिक्र किया, जिसे पढ़कर ही लोगों को शर्म आ जा रही है. वो हैरान हो जा रहे हैं. लड़की ने बताया कि वो 30 साल की है. कुछ वक्त पहले ही उसे पता चला कि उसे बचपन में गोद लिया गया था. जिसे वो इतने वक्त तक माता-पिता समझ रही थी, वो असल में उसके बायोलॉजिकल मां-बाप नहीं थे. हालांकि, इस सत्य को जान लेने के बाद भी वो उन्हें ही अपने असली माता-पिता मानती थी.
लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ करवाया डीएनए टेस्ट
पर उसे जानना था कि उसे बायोलॉजिकल पैरेंट्स कहां है. उसे ये मालूम था कि उसका 32 वर्षीय बॉयफ्रेंड भी अनाथ है और बचपन में उसे भी गोद लिया गया था. तो उसने अपने बॉयफ्रेंड से भी कहा कि वो भी उसका साथ दे और दोनों मिलकर डीएनए टेस्ट करवा लें. दोनों ने टेस्ट करवाया और 1 महीने बाद जब नतीजे आए तो उसे देखकर लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे लगा कि शायद टेस्ट करने वालों ने कोई गलती कर दी है. पर वो रिपोर्ट गलत नहीं थी. लड़की और उसका बॉयफ्रेंड असल में सगे भाई-बहन थे.
DNA टेस्ट के नतीजे देखकर उड़े होश
ये जानकर लड़की शर्म से डूब मरना चाहती थी. रेडिट ग्रुप r/offmychest पर लोग अपनी जिंदगी के बड़े राज खोलते हैं. यहीं पर इस लड़की ने भी इस राज को खोला. उसने पोस्ट में बताया कि वो और उसके बॉयफ्रेंड 6 सालों से साथ थे. दोनों ने हर वो काम किया था जो कपल करते हैं. उनके बीच रोमांस भी था. हालांकि, वो बच्चे नहीं चाहते थे, इस वजह से अब तक वो माता-पिता नहीं बने थे. इस घटना के बाद से वो दोनों एक दूसरे से नजरें नहीं मिला पा रहे हैं. उसने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड भी इन नतीजों को देखकर घबरा गया था और दोनों ने तय किया कि वो किसी और क्लिनिक में टेस्ट करवाएंगे. आगे क्या हुआ, ये तो लड़की ने नहीं बताया, मगर ये पोस्ट पढ़कर लोग काफी हैरान नजर आए. सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर अपनी हैरानी जताई है. बता दें कि ये पोस्ट 2 साल पुराना है.