ऑफिस में काम कर रही थी लड़की, भूख लगी तो दराज को खोला, अंदर लबालब भरा था दूध
अक्सर ऑफिस में काम करने वाले लोग अपनी डेस्क के साथ मिली दराज में खाने-पीने के लिए स्नैक्स रख लेते हैं, जिससे काम के बीच अगर उन्हें भूख लगे तो वो निकालकर खा लें. इन चीजों में आमतौर पर चिप्स-बिस्किट आदि जैसी सूखी चीजें होती हैं. पर हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने ऑफिस की दराज में दूध भरा हुआ था, वो भी पैकेट में नहीं, बल्कि खुला दूध! (Girl eat milk cornflakes from office drawer viral video) दूध में उसने कॉर्नफ्लेक्स मिलाया था और काम के बीच वो उसे खा रही थी!
इंस्टाग्राम अकाउंट @magicspooncereal पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की अपने ऑफिस में बैठी है और जब उसे भूख लगती है तो वो अपना दराज खोलती है. दराज खोलते ही उसमें ढेर सारा दूध नजर आता है, जिसे उसने सीधे दराज में डाल दिया है. उस दूध में उसने कॉर्नफ्लेक्स भरा हुआ है. लड़की चम्मच से दूध और कॉर्नफ्लेक्स खाती नजर आ रही है.
दराज में दूध और कॉर्नफ्लेक्स डालकर खाती नजर आई लड़की
वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- “मेरे को-वर्कर के साथ आखिर क्या समस्या है!” लड़की किस देश की है ये तो नहीं पता चल रहा है, मगर उसके बॉडी लैंग्वेंज और मंद-मंद मुस्कान को देखकर तो लग रहा है कि सब कुछ स्क्रिप्टेड है, वो सिर्फ वीडियो बनाने के उद्देश्य से ऐसा करती नजर आ रही है. क्या आपने कभी ऐसा कुछ ऑफिस में होते देखा है?
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 29 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़की सिर्फ वायरल होने के लिए ये बेवकूफी भरा काम कर रही है. एक ने कहा कि ये वैसे काफी अच्छा आइडिया है. एक ने कहा कि इतना ढेर सारा तो वो एक ही दिन में खा लेगा. एक ने कहा कि एचआर तुरंत इस लड़की से मिलना चाहेगा. कई लोगों ने कहा कि ये देखकर उन्हें उल्टी आ गई, वहीं एक ने कहा कि ये वीडियो बहुत ही क्रिंज है. एक ने कहा कि दूध में दराज की गंदगी भी घुस गई होगी.