आशिक का इंतजार कर रही थी लड़की, ट्रांसफार्मर पर चढ़ पकड़ लिया नंगा तार

सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. वो कुछ करने से पीछे नहीं हटते. कभी कोई ट्रेन पर लटक कर वीडियो बनाता है, तो कोई महिला दुल्हन के अंदाज में तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाती हुई नजर आ जाती है. कभी अपनी शादी में इस कदर डांस करने लगता है, मानो उससे पहले किसी ने शादी ही न की हो. वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं, जो अपने अजीब अंदाज में डांस करने की वजह से चर्चा में आ जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की अपने आशिक का इंतजार कर रही है. उसका रास्ता देखने के लिए वो ट्रांसफार्मर पर चढ़कर नंगा तार भी पकड़ लेती है. फिर जो हुआ उसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को योगेश पटेल ने शेयर किया है. जब हमने योगेश के प्रोफाइल को देखा तो पाया कि अक्सर इस अकाउंट से इस महिला के वीडियो शेयर किए जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने आशिक का रास्ता देख रही है. वो खेतों के बीच लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई है. बैकग्राउंड में ‘दिल देख रहा रस्ता, अब दिलदार का’ गाना चल रहा है. अगले पल जो हुआ, वो और ज्यादा हैरान करने वाला है. लड़की ट्रांसफार्मर चढ़ने के बाद रुकती नहीं है, बल्कि वो नंगे तारों को पकड़ लेती है. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि अगर गलती से भी बिजली आ जाए, तो उसकी मौत निश्चित है. लेकिन लड़की बेखौफ होकर रील बनवा रही है. वो नंगे तारों को पकड़कर झूल रही है. वो इस कदर नाच रही है मानो उसे मौत से डर नहीं.

Back to top button