एयरपोर्ट पर जयमाला लिए खड़ी थी लड़की, कर रही थी दूल्हे का इंतजार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने होने वाले दूल्हे का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गई. वो लड़की अपने साथ-साथ सहेलियों और रिश्तेदारों को भी लेकर चली गई थी. वीडियो में नजर आ रही इस लड़की का नाम आर्या वोरा है. आर्या ने जैसे ही दूर से आते हुए अपने होने वाले पति को देखा वो दौड़ती चली गईं और तपाक से गले में माला पहना दिया. उससे पहले घुटनों के बल बैठकर गुलाब का फूल भी दिया. आर्या के हाथ में ‘वेलकम दूल्हे राजा’ का एक पोस्टर भी था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए आर्या ने लिखा, ‘किसने कहा कि एक लड़की अपने पार्टनर को हैरान नहीं करती और उसका स्वागत नहीं करती? हमारी शादी करीब है और वो उसी के लिए बाहर से आया है. मैंने अपने जीवन में उससे ज्यादा शर्मीला इंसान कभी नहीं देखा. और अब 13 साल बाद उसकी सारी शर्म को खत्म करने का समय आ गया था. उसके स्वागत में ऐसा सरप्राइज प्लान करने के लिए मेरे सभी दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. आप सभी को प्यार.’ आर्या ने आगे लिखा है कि पिछले 13 सालों में उनके होने वाले पति रंजीत ने जो भी धैर्य दिखाया, मैं उसे एक महीने में बैक-टू-बैक सरप्राइज देकर यह सब चुकाना सुनिश्चित करूंगी! हां, वह मेरा पार्टनर और मेरी दुनिया है जिसके साथ मैं आखिरकार शादी कर रही हूं. बस थोड़ा और समय बचा है, यह तो बस शुरुआत है. आगे लिखा है कि ओह माय लव रंजीत, लेकिन माफ कीजिए, मैं शादी से पहले एक आखिरी सोलो ट्रिप पर जा रही हूं. जल्द ही मिलते हैं.

आर्या ने इस वीडियो को यूं तो 7 फरवरी को शेयर किया था, लेकिन इंस्टाग्राम पर अब भी वायरल हो रहा है. जब हमने आर्या के प्रोफाइल को खंगाला तो देखा कि इन्होंने 26 फरवरी को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें इन्होंने बताया है कि इनकी शादी -20 डिग्री तापमान वाले स्पिति वैली में हुई. शादी की तस्वीर शेयर करते हुए भी आर्या ने अपने दिल की बात लिखी है. आर्या ने लिखा है, ’26 फरवरी 2024. फाइनली रंजीत की आर्या. साथ में एक नई यात्रा की शुरुआत. पिछले कुछ सालों में आपने मुझे जो बिना शर्त समर्थन दिया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मेरे साथ रहने के लिए मैं आपको जितना धन्यवाद दूं, कम है. हमारा सफर रोलर कोस्टर की तरह रहा है, फिर भी आपने मुझे कभी गिरने नहीं दिया. हां, मैं जिद्दी रही हूं, लेकिन हमेशा आप ही मेरे लिए सहारा रहे हैं और आपने मुझे मजबूती से थामे रखा है. मैंने 13 साल पहले इस दिन की कल्पना की थी और आखिरकार, साथ मिलकर हमने इसे संभव बना दिया.’

आर्या ने आगे लिखा, ‘रंजीत, मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आपने मेरा सपना पूरा किया और -20 डिग्री तापमान पर, 12,500 फीट की ऊंचाई पर, स्पीति घाटी जैसी दुर्गम जगह पर हमारी शादी करने का मौका दिया. हमने साथ मिलकर अपनी “सबसे लंबी सड़क यात्रा विवाह अभियान (The Longest road trip Wedding expedition)” पूरी की है, जिसमें हमने हजारों किलोमीटर की दूरी तय की और बर्फीले पहाड़ों के बीच पहुंचे. मैं बेहद आभारी हूं कि हमारी शादी के दिन बर्फबारी हुई और हमने बर्फबारी के बीच अपनी प्रतिज्ञाएं लीं, इसे अपने मिलन का साक्षी मानकर गले लगाया.’

Back to top button