बेस्ट फ्रेंड को बॉयफ्रेंड से मिलाने ले गई लड़की, सामने रख दी 3 शर्त
इंसान के लिए प्रेमी और बेस्ट फ्रेंड के बीच चयन करना काफी मुश्किल काम है. दोस्त आपके साथ लंबे वक्त से रहते हैं, पर जब आपकी लाइफ में कोई स्पेशल आ जाता है, तो जिंदगी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमने लगती है. तब आप उनके हिसाब से चीजें करने लगते हैं. ऐसे में दोस्त को ये बातें पसंद नहीं आती. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लड़की ने अपनी सहेली से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसे जानने के बाद आपको पता चलेगा कि लोग प्रेमी-प्रेमिका मिलने के बाद कितने बदल जाते हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर ‘गर्ल्स ओवरहर्ड पॉडकास्ट’ चलता है जिसकी होस्ट एलिड वेल्स हैं. उनके इस शो पर एक लड़की की चिट्ठी आई थी, जिसे उन्होंने अपने दर्शकों के सामने पढ़ा और सभी उसे सुनकर हैरान हुए. एक लड़की ने अपनी सहेली से जुड़ी बात शेयर की थी. उसने बताया कि उसकी बेस्ट फ्रेंड ने तय किया था कि वो इस लड़की को अपने बॉयफ्रेंड से मिलवाएगी. ये पहली मीटिंग थी, इस वजह से लेटर लिखने वाली लड़की भी काफी उत्साहित थी.
बेस्ट फ्रेंड के बॉयफ्रेंड से पहली बार मिलने वाली थी लड़की
पर मिलवाने से पहले दोस्त ने लड़की के सामने 3 शर्तें रख दीं. शर्तें सुनकर लड़की को इतना बुरा लगा, क्योंकि उसे हैरानी थी कि उसकी बेस्ट फ्रेंड, अपने प्रेमी की वजह से उसके ऊपर पाबंदियां लगा रही थी और उसे बॉयफ्रेंड के हिसाब से हरकतें करने को बोल रही थी. इस वजह से लड़की ने चिट्ठी लिखकर पॉडकास्ट होस्ट से ये समझने की कोशिश की कि अगर उसे दोस्त की हरकत से बुरा लग रहा है, तो सही में उसे बुरा महसूस करना चाहिए या फिर ये कोई बड़ी बात नहीं है?