बीच पर टहलने गई लड़की, रेत में धंसा मिला रहस्यमयी ‘पत्थर’, उठाने के लिए जैसे ही छुआ, होने लगी हलचल!
अगर आप कभी बीच पर टहलने गए होंगे, तो आपने वहां पर काफी अजीबोगरीब चीजें पड़े देखा होगा. इंसानों द्वारा फैलाई गई गंदगी, जैसे प्लास्टिक, खाने-पीने की चीजें आदि से इतर भी वहां पर आपको कई अजीब ढंग के पत्थर, सीप, कीड़े-मकौड़े, जानवर, आदि भी दिख जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला (Woman find weird round object on beach) भी बीच पर टहलने गई तो उसे रेत में धंसा एक रहस्यमयी ‘पत्थर’ नजर आया. रहस्यमयी इस वजह से क्योंकि वो काफी चिकना और गोल दिख रहा था. उसने जैसे ही उस ‘पत्थर’ को बाहर निकालने की कोशिश की, उसमें हलचल होने लगी. ये देखकर महिला के होश उड़ गए.
चलिए आपको इस घटना की सच्चाई बताते हैं. ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बेहद विचित्र जीव बीच पर देखने को मिल रहा है. हुआ यूं कि एक महिला बीच पर टहलने गई तो उसे रेत में धंसी एक गोल चीज दिखी जिसे उसने पत्थर समझा. जब उसने उसे छुआ तो वो चीज हिलने लगी.
रेत में धंसा था केकड़ा
फिर उसने रेत हटाई और उस जीव को बाहर निकाला, तो उसे समझ आया कि वो एक हॉर्सशू क्रैब है. ये केकड़े की एक प्रजाति है. केकड़ा रेत में फंसा हुआ था, जिसकी वजह से उसकी जान भी जा सकती थी. तब लड़की ने वो किया जो शायद कोई और करने में संकोच करता. उसने केकड़े को बाहर निकाला और उसे हाथ से उठाकर समुद्र के पास ले गई और पानी में ले जाकर छोड़ दिया.