कैंडी खाने के चक्कर लड़की ने किया कांड, तोड़ लिया जबड़ा, हाथ में आ गए दांत
हम सभी को ज़िंदगी में चैलेंज पसंद होते हैं. अगर कोई किसी काम को करने का चैलेंज दे दे, तो कुछ लोग इतने एक्साइटेड हो जाते हैं कि उसके नतीजे के बारे में भी नहीं सोचते. कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जिसने सिर्फ चैलेंज के चक्कर में छोटी सी उम्र में अपने दांत झड़वा लिए. ये घटना सुनने के बाद आप भी सोचेंगे कि इंसान के साथ कुछ बुरा होना होता है, तो वाकई बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है.
कनाडा की रहने वाली जावेरिया वसीम नाम की लड़की के साथ जो हुआ, वो सुनकर आपको ‘आ बैल, मुझे मार’ वाली कहावत याद आ जाएगी. उसने बैठे-बिठाए अपना जबड़ा तुड़वा लिया, वो भी खुद से जाकर. महज 19 साल की उम्र में लड़की के कुछ दांत टूट चुके हैं और अब वो अपने टूटे हुए जबड़े का इलाज करा रही है. इस घटना से आपको ये सबक लेना चाहिए कि कोई भी काम बिना सोचे-समझे नहीं करना है, भले ही वो मस्ती ही क्यों न हो.
कैंडी के चक्कर में तुड़वाया जबड़ा
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक जावेरिया वसीम इंटरनेट पर कुछ वीडियो देख रही थी. इनमें उसने देखा कि लोग छोटी-छोटी जॉब्रेकर कैंडीज़ खा रहे हैं. जिनके दांत मजबूत हैं, उन्होंने इन बेहद सख्त कैंडीज़ को दांतों से तोड़ लिया. हालांकि कोई भी 3 इंच की जॉब्रेकर कैंडी नहीं तोड़ पाया था. ऐसे में जावेरिया ने फैसला किया कि वो ऐसा करेगी. यही उसकी ज़िंदगी का सबसे बुरा फैसला था. जावेरिया ने कैंडी को दांतों से तोड़ना शुरू ही किया था कि उसे अपने निचले जबड़े में बेतहाशा दर्द हुआ. वो कैंडी का ऊपरी हिस्सा ही तोड़ पाई थी और उस पर भी उसका एक दांत टूटकर चिपका था. तभी उसे महसूस हुआ कि उसका एक और हाथ लगाते ही निकलकर बाहर आ गया.