सीरियस रिलेशनशिप में थी लड़की, मकान मालकिन ने किरायेदार रखने से किया इनकार

आजकल बड़े शहरों में किराये के मकान की तलाश करना काफी मुश्किल है. वो इसलिए क्योंकि मकान मालिक किरायेदार रखने में ज्यादा ही एहतियाद बरतते हैं. जिनपर उन्हें जरा भी शक होता है, या जो किरायेदार उनके अनुसार नहीं होते, वो उन्हें किराये का मकान देने से इनकार कर देते हैं. पर एक लड़की ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि उसे किरायेदार (Gurugram house hunt weird experience) रखने से सिर्फ इस वजह से मना कर दिया गया क्योंकि वो सीरियस रिलेशनशिप में थी. उसने मना करने वाली एक महिला थी. ये महिला मकान मालकिन है या फिर पहले से किसी फ्लैट में रहने वाली किरायेदार है, जो फ्लैटमेट की तलाश कर रही थी, इसके बारे में जानकारी नहीं है. महिला ने मैसेज पर जो कारण बताया, वो इतना शॉकिंग है कि सुनकर उस लड़की के होश उड़ गए और सोशल मीडिया पर भी लोग काफी हैरान हैं.

ट्विटर यूजर शिवांगी शाह (@shivangishahaha) ने हाल ही में एक चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जो फेसबुक ग्रुप गुड़गांव फ्लैट एंड फ्लैटमेट्स का है. वो अपने लिए गुरुग्राम में किराये का मकान खोज रही थीं. उन्हें जब मकान मिला तो उन्होंने घर के बारे में पोस्ट करने वाली महिला को मैसेज किया. शिवांगी ने ये साफ-साफ नहीं बताया कि वो महिला असल में उस घर की मालकिन थी या फिर पहले से रहने वाली किरायेदार थी जो अपने लिए फ्लैटमेट की तलाश में थी.

मकान मालकिन की बात सुनकर हैरान हुईं शिवानी
जब बातचीत आगे बढ़ी तो महिला ने पूछा कि क्या उनके पास कोई डेट है? शिवांगी को लगा था कि वो महिला शिफ्ट करने की तारीख पूछ रही है. तो शिवांगी ने कहा- वो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में शिफ्ट कर सकती हैं. फिर उस महिला ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि वो जानना चाहती है कि क्या शिवांगी का कोई बॉयफ्रेंड है? तो शिवांगी ने बताया कि वो रिलेशनशिप में है और लड़का गुड़गांव में ही रहता है. तो उस महिला ने पूछा- क्या आपका रिलेशनशिप सीरियस है? तो शिवांगी ने हां कहा. उसके बाद महिला ने बताया कि वो भी कैजुअल रिलेशनशिप की तलाश में है और फ्लैटमेट के साथ हुकअप करना चाहती है, इस वजह से वो ऐसी ही किसी लड़की को फ्लैटमेट के तौर पर खोज रही है.

पोस्ट पर लोगों ने जताई हैरानी
इस पोस्ट को 80 हजार व्यूज मिले हैं और कई लोगों ने कमेंट कर हैरानी जताई है. एक लड़की ने पूछा- “मेरी समझ नहीं आया, क्या वो शिवांगी के साथ हुकअप करना चाहती है, या फिर उसके बॉयफ्रेंड के साथ?” तब किसी ने स्पष्ट किया कि उस महिला को लड़कियों में रुचि है! वहीं एक ने हैरानी में कहा- “आखिर क्या-क्या हो रहा है इस दुनिया में!”

Back to top button